Gold Price Today: सोना 62 हजार के पास, 75000 पहुंचे चांदी के दाम, जानें कहां क्या है कीमत

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह लगातार बढ़ोतरी हुई. इस सप्ताह भी दोनों धातुओं के दाम में बढ़त देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ.

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह लगातार बढ़ोतरी हुई. इस सप्ताह भी दोनों धातुओं के दाम में बढ़त देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है. शादियों का सीजन शुरू होते ही दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी है. मंगलवार को सर्राफा बाजार भारी बढ़ोतरी के साथ ओपन हुआ. इस दौरान सोना 280 तो चांदी 750 रुपये महंगी हो गई. इसके बाद देश में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव बढ़कर 56,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,960 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 75,040 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या हैं तेल के दाम

एमसीएक्स और यूएस कॉमेक्स पर धातुओं की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार सुबह एमसीएक्स पर सोने 0.17 फीसदी यानी 107 रुपये चढ़कर 61,747 रुपये पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव यहां 0.20 फीसदी यानी 146 रुपये गिरकर 74,660 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.15 फीसदी यानी 3 डॉलर की बढ़त के साथ 2,015.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.27 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 24.62 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में हल्की बारिश के बाद बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज बरसेंगे बदरा

चारों प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) महंगा होने के बाद 56,577 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 61,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 74,790 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रही है. उधर मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,678 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 61,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,920 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

ये भी पढ़ें: Silkyara Tunnel Rescue: मैन्युअल ड्रिलिंग का दो मीटर काम पूरा, 5-6 मीटर और होगी खुदाई, एक्सपर्ट ने दी ये जानकारी

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 56,604 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 74,820 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 56,843 तो 24 कैरेट गोल्ड 62,010 रुपये में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव 75,130 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किग्रा
नोएडा56,66861,820
74,920
जबलपुर56,73361,89074,960
मैसूर56,71461,87074,940
गुरुग्राम56,65961,81074,860
श्रीनगर56,76961,93075,010

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी
  • आज भी महंगा हुआ सोना और चांदी
  • सोना 62 तो चांदी 75 हजार के पार

Source : News Nation Bureau

Gold price today gold price today silver price Silver Price Today Today gold and silver price business news today gold price in india
Advertisment