Gold Price Today: सोने महंगा तो चांदी हुई सस्ती, देखें आपके शहर में क्या हैं रेट

Gold and Silver Price: सोने की कीमतों में शुक्रवार को मामूली बढ़त बनी हुई है, जबकि चांदी के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार खुलते ही सोने के दाम में 20 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. जबकि चांदी के दाम 100 रुपये से ज्यादा गिर गए हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में में आज सोने-चांदी की कीमतों में मिला-जुला असर देखने को मिला है. जहां सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली तो वहीं चांदी के दाम गिर गए. शुक्रवार सुबह सोने के दाम 20 रुपये बढ़े तो चांदी की कीमत 100 रुपये कम हो गई. इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 55,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 61,090 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत गिरावट के बाद 71,490 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: UP के 14 लाख कर्मचारियों को हुई दोहरी खुशी, 6908 रुपए बोनस के साथ 4 प्रतिशत बढ़ा DA

एमसीएक्स और यूएस कॉमेक्स पर ये है सोने-चांदी का भाव

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.01 फीसदी यानी 6 रुपये की गिरावट के साथ 60,905 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.19 प्रतिशत यानी 135 रुपये गिरकर 71,265 रुपये पर कारोबार कर रह ही है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.01 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1993.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 0.16 फीसदी यानी 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 22.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

प्रमुख चार महानगरों में सोने-चांदी के दाम

दिल्ली में सोने 20 रुपये की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है. यहां 22 कैरेट वाला गोल्ड 55,807 रुपये तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 60,880 रुपये चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत दिल्ली में 120 रुपये कम होकर 71,220 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. मुंबई में भी सोना 20 रुपये की बढ़त के साथ बिक रहा है. यहां 22 कैरेट वाला सोना 55,908 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,990 रुपये पर व्यापार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत में यहां 120 रुपये की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली होने के ये हैं कारण, जानें किन बीमारियों का होता है खतरा 

यहां चांदी के दाम अब 71,340 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं. कोलकाता में बढ़त के बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 55,834 रुपये तो 24 कैरेट वाला सोना 60,910 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है, जबकि चांदी की कीमत यहां 160 रुपये टूटकर 71,210 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) बढ़कर 56,073 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,170 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 160 रुपये गिरकर 71,510 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

अन्य शहरों में क्या हैं सोने-चांदी के दाम

शहर 22 कैरेट सोना/10 ग्राम 24 कैरेट सोना/10 ग्राम चांदी/किग्रा
कोहिमा 56,164 61,270 71,600
नासिक 55,908 60,990
71,280
पटना 55,880 60,960 71,240
वाराणसी 55,926 61,010
71,300
ईटानगर 56,073 61,170 71,490
ग्वालियर 55,972 61,060
71,350
लखनऊ 55,926 61,010 71,300
कोटा 55,898 60,980 71,290
जबलपुर 55,972 61,060 71,380

HIGHLIGHTS

  • सोने की कीमतों में मामूली बढ़त
  • चांदी के दाम 100 से ज्यादा गिरे
  • 61 हजार के पार निकला सोना

Source : News Nation Bureau

Business News Gold price today gold price Today gold and silver price Silver Price Today Gold Price Today
      
Advertisment