Gold Price Today: क्रिसमस से पहले सोने-चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड - आपके शहर में कितने बढ़े दाम?

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज यानी बुधवार (24 दिसंबर) को भी दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जिससे सोने और चांदी के दाम नए स्तर पर पहुंच गए.

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज यानी बुधवार (24 दिसंबर) को भी दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जिससे सोने और चांदी के दाम नए स्तर पर पहुंच गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price today 24 december 2025

आज भी बढ़े सोने और चांदी के दाम Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतें लगातार नया रिकॉर्ड बना रही है. आज यानी बुधवार सुबह भी सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से दोनों धातुओं के दाम नए स्तर पर पहुंच गए. बुधवार सुबह सोना 380 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी का भाव 3330 रुपये की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 127,041 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 138,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 223,320 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

Advertisment

MCX पर भी बढ़े सोने-चांदी के दाम

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. यहां सोना 395 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत उछाल के साथ 138,280 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 3,669 रुपये यानी 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 223,322 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.

यूएस कॉमेक्स पर सोने और चांदी का भाव

वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है. यहां आज भी दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोना 16.90 डॉलर यानी 0.38 प्रतिशत उछाल के साथ 4,522.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 1.25 डॉलर यानी 1.76 प्रतिशत उछाल के साथ 72.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.

देश के प्रमुख शहरों आज क्या हैं सोने-चांदी की कीमत?

शहर22 कैरेट सोना/10 ग्राम24 कैरेट सोना/10 ग्रामचांदी/किग्रा
दिल्ली126,656138,170222,660
मुंबई126,876138,410223,040
कोलकाता126,775138,300222,820
चेन्नई127,243138,810223,690
नोएडा126,977138,520223,180
लखनऊ126,977138,520223,180
पटना126,876138,410
223,000
भोपाल127,041138,590223,430
गाजियाबाद126,977138,520223,180

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: गुरुग्राम-लखनऊ समेत कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं तेल की ताजा कीमतें

Gold Price Today
Advertisment