Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज क्या हुआ बदलाव? जानें आपने शहर में तेल के दाम

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज यानी बुधवार को मामूली उछाल देखने को मिला. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए.

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज यानी बुधवार को मामूली उछाल देखने को मिला. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
petrol diesel price

देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल Photograph: (Social Media)

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आज यानी बुधवार (24 दिसंबर) को भी कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए. बुधवार को ग्लोबल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.04 डॉलर यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 58.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.04 डॉलर यानी 0.06 फीसदी चढ़कर 62.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसके बाद दिल्ली-मुंबई को छोड़कर कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल गईं.

Advertisment

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

शहरपेट्रोलडीजल
गुरुग्राम95.51/- लीटर87.97/- लीटर
लखनऊ94.57/- लीटर87.67/- लीटर
भुवनेश्वर100.93/- लीटर92.51/- लीटर
तिरुवनंतपुरम107.30/- लीटर96.18/- लीटर
आगरा94.46/- लीटर87.52/- लीटर
बरेली94.87/- लीटर88.01/- लीटर
आजमगढ़95.32/- लीटर88.49/- लीटर
रायबरेली94.89/- लीटर87.92/-लीटर
शाहजहांपुर94.81/- लीटर87.95/-लीटर

जानें कहां-कहां बढ़े तेल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
पटना105.58/- लीटर91.81/- लीटर
अंबेडकरनगर95.51/- लीटर95.51/- लीटर
बहराइच95.14/- लीटर95.14/- लीटर
औरंगाबाद106.67/- लीटर92.83/- लीटर
पूर्णिया106.94/- लीटर93.10/- लीटर
फतेहपुर95.63/- लीटर95.63/- लीटर
रोहतास106.79/- लीटर92.95/- लीटर
बुलंदशहर95.72/- लीटर95.72/- लीटर
मधेपुरा106.51/- लीटर92.67/- लीटर

चारों महानगरों में ईंधन का भाव

दिल्ली-मुंबई समेत तीन महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.77- 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.54 तो डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल का भाव यहां 92.02 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 100.90 तो डीजल 9 पैसे महंगा होकर 92.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, जानें आज कितने बढ़े दाम

Petrol Diesel Price Today
Advertisment