/newsnation/media/media_files/pi49Dkm5sitt79uJnaAA.jpg)
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह से जारी गिरावट का दौर मंगलवार को थम गया. इसके बाद सोने और चांदी की कीमतें उछाल देखने को मिला. मंगलवार (26 अगस्त) को सोने की कीमतों में 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली. तो वहीं चांदी का भाव 370 रुपये प्रति किग्रा चढ़ गया. इसके बाद भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम 92,739 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 101,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत बढ़ने के बाद ये 116,900 रुपये प्रति किग्रा हो गईं.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट प्राप्त डेटा के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली. यहां फिलहाल सोना 284 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 100,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी का भाव 378 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत उछाल के साथ 116,328 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.
विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर मंगलवार को सोने की कीमत 4.40 डॉलर यानी 0.13 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,421.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं. जबकि चांदी का भाव यहां 0.03 डॉलर यानी 0.08 फीसदी उछलकर 38.74 डॉलर प्रति औंस हो गया.
दिल्ली मुंबई समेत प्रमुख महानगरों में दाम
वहीं राजधानी दिल्ली में उछाल के बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 92,483 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 100,890 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 116,630 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 92,638 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 101,060 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 116,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 92,519 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 100,930 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. जबकि चांदी की कीमत 116,670 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 92,913 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 101,360 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 117,170 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: 'जानबूझकर नागरिकों को निशाना नहीं बनाते', गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद आया IDF का बयान
ये भी पढ़ें: Tariff Row: अमेरिका ने जारी की भारत पर लगने वाले एक्स्ट्रा टैरिफ की अधिसूचना, कल से 50 प्रतिशत हो जाएगा आयात शुल्क