/newsnation/media/media_files/2024/10/21/eHbpQ1mELk0dqUdKjx1Y.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल
Gold Price Today: शादियों के सीजन में बढ़ती मांगे चलते भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. जिसके चलते सोने और चांदी के दाम एक बार फिर से आसमान छूने लगे हैं. सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 114,208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 124,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव उछाल के साथ 154,400 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
जानें विदेशी बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम?
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, मंगलवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 3,058 रुपये यानी 2.53 प्रतिशत उछाल के साथ 124,125 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं चांदी का भाव 6,092 रुपये यानी 4.12 प्रतिशत उछाल के साथ 153,820 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार करता नजर आया. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 18.30 डॉलर यानी 0.44 प्रतिशत उछाल के साथ 4,140.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 0.16 डॉलर यानी 0.32 प्रतिशत उछाल के साथ 50.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
जानें किस शहर में क्या हैं धातुओं के दाम
मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1040 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. जहां 22 कैरेट सोने की कीमत 114,758 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 155,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 114,978 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125,430 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. उधर चांदी की कीमत 155,720 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 114,822 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125,260 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 155,520 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 115,308 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 156,180 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के 'ही-मैन', 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us