Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबार सत्र (शुक्रवार) को भी दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. जहां शुक्रवार सुबह सोने (22 कैरेट) का भाव 54,038 रुपये प्रति 10 ग्राम था तो वहीं शाम को ये 54,303 रुपये पर बंद हुआ. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड बाजार खुलने के बाद 58,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर था जो कारोबार के बंद होने पर बढ़कर 59,240 रुपये पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का कहर, कोझिकोड में 24 सितंबर तक बंद किए गए स्कूल-कॉलेज
जबकि चांदी का भाव सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र की शुरुआत में 71,480 रुपये प्रति किग्रा तो जो 72,110 रुपये पर बंद हुआ. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना 0.70 फीसदी यानी 411 रुपये की बढ़त के साथ 58,999 रुपये पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 1.67% यानी 1183 रुपये की बढ़त के साथ 72,165 रुपये पर पहुंच गया.
देश के चारों महानगरों में अब ये हैं सोने चांदी के दाम
सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना बढ़कर 54,111 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,030 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव दिल्ली में 71,860 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 54,212 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव यहां 59,140 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: कोविड की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, ICMR ने किया सतर्क
अगर बात करें चांदी की तो मुंबई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 71,980 रुपये हो गई है. जबकि कोलकाता 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 54,138 तो 24 कैरेट वाला सोना 59,060 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 71,880 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है. उधर चेन्नई सोना (22 कैरेट) 54,368 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,310 रुपये में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 72,190 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल
- आखिरी दिन 290 रुपये महंगा हुआ सोना
- कारोबारी सत्र के अंतिम दिन 630 रुपये महंगी हुई चांदी
Source : News Nation Bureau