Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी आया उछाल, जानिए अब क्या हैं दाम

Gold and Silver Price Today: दिवाली के बाद से सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपर हुआ. इस दौरान सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Gold and Silver Price Today: दिवाली के बाद से सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपर हुआ. इस दौरान सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. जिसके बाद सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को सोने की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया. हालांकि, बुधवार सुबह के मुकाबले सोने की कीमतें आज कम हैं. वहीं दूसरी और चांदी के दाम में 40 रुपये की कटौती हुई है लेकिन चांदी का भाव कल सुबह की तुलना में 400 रुपये बढ़ा है. इसके बाद सोना (22 कैरेट) बढ़कर 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,400 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव आज 72,600 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Railway Accident: दरभंगा के बाद बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग, 19 यात्री घायल

विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव

अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के भाव की तो यहां सोना 0.07 फीसदी यानी 39 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 60,150 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.11 प्रतिशत यानी 77 रुपये की गिरावट के बाद 72,295 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है. वहीं यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.03 प्रतिशत यानी 0.50 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1963.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी 0.33 फीसदी यानी 0.08 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 23.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में अस्पताल पर कब्जे के बाद बोले नेतन्याहू, हमास के लिए छिपने की कोई जगह नहीं बचेगी 

चार महानगरों में सोने-चांदी के दाम

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55,165 रुपये तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव यहां 60,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 72,350 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 55,257 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,280 रुपये में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 72,470 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

कोलकाता में 22 कैरेट सोना 55,183 रुपये तो 24 कैरेट गोल्ड 60,200 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव 72,380 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 55,413 तो 24 कैरेट गोल्ड 60,450 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 72,680 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है.

अन्य शहरों में सोने-चांदी का भाव

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 22 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किग्रा
चंडीगढ़ 55,257 60,280 72,480
लुधियाना 55,266 60,290 72,510
कोटा 55,257 60,280 72,500
मणिपुर 55,504 60,550 72,820
जयपुर 55,257 60,280 72,500
मैसूर 55,312 60,340
72,570
पटना 55,238 60,260 72,470
नोएडा 55,284 60,310 72,530
पुणे 55,266 60,290 72,510

HIGHLIGHTS

  • भारतीय सर्राफा बाजार में लौटी रौनक
  • सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा
  • 60,400 रुपये हुआ सोने का भाव

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Gold and Silver Price Gold price today silver price Gold Price in Delhi today gold price Today gold and silver price
      
Advertisment