/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/31/gold-jewellry-74.jpg)
Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में मांग बढ़ते ही जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. बुधवार को बंद हुए भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 54,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. इससे पहले सोने (24 कैरेट) की कीमत 59,050 रुपये प्रति दस ग्राम था. इस तरह से सोने की कीमतों में कल 590 रुपये की बढ़ोतरी हुई. जबकि चांदी का भाव कल बढ़कर 76,070 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. इससे पहले चांदी का भाव 73,990 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस तरह से चांदी के दाम एक ही दिन में 2080 रुपये बढ़ गए. वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 59,466 रुपये पर पहुंच गया. जबकि यहां चांदी का भाव 76,222 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: देश में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम, चेक करें रेट
देश के प्रमुख चार महानगरों में ये हैं सोने और चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में बढ़ोतरी के बाद 22 कैरेट वाला सोना बढ़कर 54,478 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड का भाव 59,430 रुपये प्रति 10 ग्राम चला गया. जबकि चांदी के दाम बढ़कर 75,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर चले गए. वहीं मायानगरी मुंबई में सोना (22 कैरेट) 54,569 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना बढ़कर 59,530 रुपये पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत 75,930 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: विपक्षी गठबंधन की बैठक आज, मुंबई बैठक से निकलेंगे इन सवालों के जवाब !
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने का भाव 54,496 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर 59,450 रुपये हो गई. वहीं चांदी का भाव 75,830 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,725 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,700 रुपये पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत 76,150 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
शहर | 22 कैरेट/10 ग्राम | 24 कैरेट/10 ग्राम | चांदी/किग्रा |
गाजियाबाद | 54,551 | 59,510 | 75,910 |
गुरुग्राम | 54,560 | 59,520 | 75,810 |
जयपुर | 54,569 | 59,530 | 75,820 |
पटना | 54,551 | 59,510 | 75,790 |
चंडीगढ़ | 54,578 | 59,540 | 75,830 |
ये भी पढ़डें
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
- 59,640 रुपये प्रति 10 ग्राम हुए सोने के दाम
- 76 हजार के पास निकली चांदी
Source : News Nation Bureau