Petrol Diesel Prices Today: देश में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम, चेक करें रेट

पुरानी व्यवस्था के अनुसार हर 15 दिनों के भीत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. मतलब, हर माह की एक और 16 तारीख को ईंधन के दाम नए सिरे से तय किए जाते थे, लेकिन जून 2017 से ईंधन के दाम निर्धारित करने का नया फॉर्मूला बनाया गया

पुरानी व्यवस्था के अनुसार हर 15 दिनों के भीत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. मतलब, हर माह की एक और 16 तारीख को ईंधन के दाम नए सिरे से तय किए जाते थे, लेकिन जून 2017 से ईंधन के दाम निर्धारित करने का नया फॉर्मूला बनाया गया

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Prices Today

Petrol Diesel Prices Today( Photo Credit : फाइल पिक)

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लंबे समय से जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी 31 अगस्त को क्रूड ऑयल के रेट में कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ है. हालांकि मामूली सी बढ़त जरूर दर्ज की गई है. इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 81.72 डॉलर प्रति बैरल बर ट्रेड कर रहा है. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में ईंधन के रेट बदल गए हैं. आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, गुरुग्राम, नोएडा और जयपुर जैसे शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल का भाव आज

Advertisment
क्रम संख्याशहरपेट्रोल के दाम प्रति लीटरडीजल के दाम प्रति लीटर
1दिल्ली96.72 रुपये90..08 रुपये
2मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
3कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये 
4चेन्नई102.63 रुपये94.24 रुपये
5नोएडा96.79 रुपये 89.96 रुपये
6गाजियाबाद96.58 रुपये89.75 रुपये
7लखनऊ96.57 रुपये89.76 रुपये
8पटना107.24 रुपये94.04 रुपये
9पोर्टब्लेयर84.10 रुपये79.74 रुपये
10आगरा96.20 रुपये89.37 रुपये
11अहमदाबाद96.42 रुपये92.17 रुपये
12अजमेर108.07 रुपये93.35 रुपये
13जयपुर108.08 रुपये93.36 रुपये
14गुरुग्राम97.10 रुपये89.96 रुपये
15प्रयागराज97.17 रुपये90.36 रुपये

जानें कैसे तय किए जाते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट

पुरानी व्यवस्था के अनुसार हर 15 दिनों के भीत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. मतलब, हर माह की एक और 16 तारीख को ईंधन के दाम नए सिरे से तय किए जाते थे, लेकिन जून 2017 से ईंधन के दाम निर्धारित करने का नया फॉर्मूला बनाया गया, जिसके तहत हर सुबह 6 बजे तेल के भाव में संशोधन किया जाता है. देश में हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय होते हैं. भारत की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल देती हैं, जिसके बाद पूरे देश में ईंधन के नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करने से पहले उस दिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव को देखा जाता है. कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव को जांचने के बाद ही फ्यूल की वास्तविक कीमत तय की जाती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव हमेशा घटता-बढ़ता रहता है. इसलिए देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रोज बदलती हैं. 

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लंबे समय से उतार-चढ़ाव जारी 
  • 31 अगस्त को क्रूड ऑयल के रेट में कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ है
  • ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है

Source : News Nation Bureau

Petrol diesel prices reduced Petrol diesel prices increased Petrol Diesel Latest News Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today Petrol Diesel Price Today
Advertisment