/newsnation/media/media_files/2025/11/20/gold-price-today-2025-11-20-13-56-10.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: शादियों के सीजन में एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल शुरू हो गया है. सोमवार यानी 1 दिसंबर को दोनों धातुओं के दाम में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. उसके बाद देश के सभी शहरों में सोना और चांदी महंगा हो गया. आज सोने की कीमतों में 750 रुपये की तेजी दर्ज की गई. इसके साथ ही चांदी 2122 रुपये चढ़कर कारोबार करती दिखी. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 119,533 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 177,130 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
MCX और विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव
उधर मल्टी कमोडिटी एक्टचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 845 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत उछाल के साथ 130,349 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 2,481 रुपये यानी 1.42 प्रतिशत उछाल के साथ 177,462 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना की कीमत 17.40 डॉलर यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 4.272.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव 0.66 डॉलर यानी 1.16 प्रतिशत चढ़कर 57.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं.
कहां क्या हैं सोने-चांदी की कीमत
दिल्ली में फिलहाल सोना 820 रुपये चढ़कर कारोबार कर रहा है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 119,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 119,442 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 130,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव 177,510 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: आज से सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें किस शहर में कितने कम हुए दाम
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 119,286 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 130,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. वहीं चांदी का भाव 177,270 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है. चेन्नई में 22 कैरेड शुद्धता वाले गोल्ड का भाव 119,873 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 130,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 178,430 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: गुरुग्राम में महंगा तो लखनऊ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं तेल के नए दाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us