Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज इतने बढ़े दाम

Gold Price Today: बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में चमक देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार के खुलते ही दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई. वहीं विदेशी कॉमेक्स पर भी सोना बढ़ोतरी बनाए हुए हैं. जबकि चांदी के दाम गिरे हैं.

Gold Price Today: बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में चमक देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार के खुलते ही दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई. वहीं विदेशी कॉमेक्स पर भी सोना बढ़ोतरी बनाए हुए हैं. जबकि चांदी के दाम गिरे हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बाजार खुलते भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. कल बंद हुए सर्राफा बाजार के मुकाबले बुधवार को सोने की कीमत में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है.  जबकि चांदी की कीमतों में कल के बंद के मुकाबले 40 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 58,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Advertisment

जबकि चांदी की कीमत 69,830 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 5,3470 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा है. वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.11% यानी 63 रुपये की बढ़त के साथ 58,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 0.19% यानी 132 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 69,473 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

विदेशी कॉमेक्स में ये हैं सोने चांदी का भाव

वहीं बात की जाए विदेशी कॉमेक्स की तो यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.03% की बढ़त यानी 0.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी के साथ 1,924.30 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत यूएस कॉमेक्स पर 0.04% यानी 0.01 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें:MP Datia Accident: दतिया में रेलिंग तोड़ कर नदी में गिरा मिनी ट्रक, हादसे में 5 की मौत

देश के अन्य शहरों में ये है सोने-चांदी का भाव

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किलोग्राम
दिल्ली5,327058,11069,550
मुंबई5,336058,21069,670
कोलकाता5,329058,13069,580
चेन्नई5,352058,38069,870
गाजियाबाद5,337058,22069,690
जयपुर5,335058,20069,660
लखनऊ5,338058,23069,690
फरीदाबाद5,335058,20069,650
पुणे5,337058,22069,670

ये भी पढ़ें:Tomato Price: खाने से गायब हुआ टमाटर का स्वाद, जानिए कब गिरेंगे भाव

HIGHLIGHTS

  • लगातार बढ़ रहे सोने चांदी के दाम
  • जल्द 70 हजार रुपये किलोग्राम हो सकती है चांदी
  • 58000 से ऊपर बना हुआ है सोने का भाव

Source : News Nation Bureau

Business News today gold price Gold Silver Price Today today silver price Gold Price Today
Advertisment