/newsnation/media/media_files/2024/10/22/8mJPYi3hUeTqMx05hR2v.jpg)
सस्ता हुआ सोना-चांदी (Social Media)
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार (17 नवंबर) को भारी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद सोने और चांदी के दाम गिर गए. सोमवार सुबह सोना 1000 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 2000 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट के साथ कारोबार करती दिखी., इसका बाद 22 कैरेट सोने के दाम 112,677 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,920 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 154,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, सोमवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 1,121 रुपये यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 122,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा. वहीं चांदी का भाव 1,866 रुपये यानी 1.20 प्रतिशत टूटकर 154,152 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 36.10 डॉलर यानी 0.88 फीसदी गिरकर 4,058.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.40 डॉलर यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 50.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी का भाव
उधर राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 112,493 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 155,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. उधर मुंबई में 22 कैरेट सोने 112,686 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,930 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी 155,320 रुपये प्रति किग्रा में काराबोर कर रही है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 112,530 तो 24 कैरेट गोल्ड 122,760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 155,120 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 113,025 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 123,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 155,780 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav family dispute: लालू यादव के परिवार में दरार पर मुकेश सहनी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले VIP प्रमुख
ये भी पढ़ें: Indian Umrah Pilgrims: सऊदी अरब में भारतीय उमरा यात्रियों की बस और टैंकर की भिड़ंत, 42 तीर्थयात्रियों की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us