Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ जेवर बनवाना

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. जबकि वेिदेशी बाजार में सोना मामूली चढ़ तो चांदी के दाम कम हुए हैं

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. जबकि वेिदेशी बाजार में सोना मामूली चढ़ तो चांदी के दाम कम हुए हैं

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का भाव शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की चमक फीकी रही तो सोने के दाम में इजाफा देखा गया. 7 जुलाई शुक्रवार को 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 20 रुपये की मामलू गिरावट के साथ 58,560 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. तो वहीं 22 कैरेट वाला सोना 53,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकवाली करता दिखा. जबकि चांदी की कीमत में 140 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद चांदी 70,270 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं मल्टी कॉमोडिली एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.07% की गिरावट यानी 39 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 58,362 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ. वहीं एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.16% की गिरावट (114 रुपये) के साथ 70,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: देश में कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, कच्‍चे तेल की कीमतों में उछाल

विदेशी बाजार में ये है सोने-चांदी की कीमत

वहीं अगर बात करें विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स (US Comex) की तो यहां सोने का भाव 0.08% की बढ़ोतरी यानी 1.60 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1,917 डॉलर प्रति औंस पर व्यापार कर रहा है. इससे पहले यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव उच्चतम स्तर पर 1,918.30 डॉलर प्रति औंस तो न्यूनतम 1,915.40 डॉलर प्रति औंस रहा. जबकि चांदी का भाव US Comex पर 0.02% की गिरावट यानी -0.01 डॉलर प्रति औंस के साथ 22.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जो उच्चतम स्तर 22.94 डॉलर प्रति औंस और न्यूनतम 22.85 डॉलर प्रति औंस तक रहा.

शहर22 कैरेट सोना/10 ग्राम24 कैरेट सोना/10 ग्रामचांदी/किग्रा
गाजियाबाद53,61658,49070,180
चंडीगढ़53,59858,47070,160
लखनऊ53,60758,48070,180
पटना53,57058,44070,130
जयपुर53,58858,46070,150

देश के चार महानगरों में ये है सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत 53,515 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड का दाम 58,380 रुपये चल रहा है. जबकि दिल्ली में चांदी का भाव 70,060 पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 53,607 रुपये और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 58,480 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव मायानगरी में 70,180 रुपये चल रहा है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 53,533 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,400 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव कोलकाता में 70,090 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 53,763 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 70,390 रुपये प्रति किलोग्राम में कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: PM Modi आज से चार राज्यों के दौरे पर, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
  • सोना 58,560 रुपये तो चांदी का भाव हुआ 70,270
  • विदेशी बाजार में गिरे चांदी के दाम, सोना हुआ महंगा

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Business News Gold price today gold price Today Gold News
Advertisment