/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/03/gold-price-96.jpg)
Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)
Gold and Silver Price Today: कमजोर मांगे बीच गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार गिरावट के साथ खुला. इस दौरान दोनों धातुओं (सोना-चांदी) की कीमतों में कटौती दर्ज की गई. जहां सोने के दाम 100 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गए तो वहीं चांदी की कीमत 480 रुपये प्रति किलोग्राम नीचे गई. इसी के साथ 22 कैरेट सोने का भाव 54,441 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाले सोने का भाव 59,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद इसके दाम 72,670 रुपये हो गए.
ये भी पढ़ें: Earthquake: उत्तराखंड और अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
उधर मल्टी कमॉडिटी एक्स चेंज यानी एमसीएक्स पर सोना की कीमत 0.20% यानी 117 रुपये की गिरावट के साथ 59,354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले सोने उच्चतर स्तर 59,439 और न्यूनतम स्तर 59,342 तक कारोबार किया. जबकि चांदी के दाम एमसीएक्स पर 0.70% (510 रुपये) की गिरावट के साथ 72,450 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. जो पहले 72,749 के उच्चतर स्तर और 72,392 के न्यूनतम स्तर तक रहा.
दिल्ली समेत देश के प्रमुख महानगरों में ये हैं दोनों धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में गिरावट के बाद सोना (22 कैरेट) 54,248 प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 59,180 रुपये चल रही है. जबकि चांदी का भाव दिल्ली में 72,360 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 54,340 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 59,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत मुंबई में 72,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,248 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड के दाम 59,180 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Survey Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर रोक नहीं
यहां चांदी का भाव 72,390 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 54,496 रुपये तो वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 59,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में चांदी का भाव 72,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि अहमदाबादा में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,413 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 59,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं एक किलो चांदी की कीमत यहां 72,580 रुपये चल रही है.
HIGHLIGHTS
- आज फिर गिरे सोने और चांदी के दाम
- 100 रुपये सस्ता हुआ सोना, 480 रुपये चांदी के दाम
- सोना 59,390 तो चांदी की कीमत हुई 72,670
Source : News Nation Bureau