/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/03/earthquake1-84.jpg)
Earthquake ( Photo Credit : Social Media)
Earthquake: इनदिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुरुवार को एक बार फिर उत्तराखंड से लेकर अंडमान निकोबार तक जमीन कांपने लगी. दरअसल, गुरुवार सुबह एक बार फिर अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा उत्तराखंड में भी आज सुबह धरती कांपी. बुधवार को भी अंडमान निकोबार में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए थे. गुरुवार को अंडमान-निकोबार में सुबह 4.17 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. हालांकि, अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Survey Case: क्या ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे होगा? आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
एक दिन पहले भी अंडमान में आया था भूकंप
बता दें कि हाल के दिन में अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कल यानी बुधवार 2 अगस्त की सुबह लगभग 5:40 बजे यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि इन भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 थी. इस भूकंप से भी किसी प्रकार के जान या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उससे पहले बीते शनिवार की रात को भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल तक 5.8 मापी गई थी.
An earthquake of magnitude 4.3 struck the Andaman Islands at 0417 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) August 3, 2023
उत्तराखंड में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
इसके अलावा गुरुवार को उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिससे लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.2 मापी गई. बताया गया कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल था.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चीन से लगी सीमा पर तीन सुरंगें बनाएगा भारत, मोदी सरकार का बड़ा प्लान
Source : News Nation Bureau