Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए कितने कम हुए दाम

Gold-Silver Price: सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. गिरावट के बाद सोना जहां 58,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया तो वहीं चांदी 71,190 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Gold-Silver Price: सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. गिरावट के बाद सोना जहां 58,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया तो वहीं चांदी 71,190 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Jewellery

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold-Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार (10 जुलाई) को सोने और चांदी की कीमतों में कटौती देखी गई. इसके साथ ही विदेशी बाजार में भी दोनों धातुओं की चमक आज फीकी बनी हुई है. सोमवार को भारत में सोने की कीमत में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई तो वहीं चांदी 220 रुपये सस्ती हो गई. इसी के साथ भारत में 24 कैरेट वाला सोना 58,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड गिरकर 53,955 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करने लगा. वहीं चांदी का भाव आज 71,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.24 फीसदी (138 रुपये) की गिरावट के साथ 58,644 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कोराबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.28 प्रतिशत (196 रुपये) की गिरावट के साथ 71,114 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Himachal Rain: भारी बारिश ने हिमाचल में मचाई तबाही, 8 की मौत, 6 पुल बहे, 800 रोड बंद

विदेशी बाजार में ये है सोने चांदी का भाव

वहीं विदेशी बाजार (US Comex) पर भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. यूएस कॉमेक्स पर आज सोना 0.25 प्रतिशत (4.75 डॉलर) की गिरावट के साथ 1,927.25 डॉलर प्रति औंस पर कोराबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यूएस कॉमेक्स पर 0.23% यानी 0.05 डॉलर की गिरावट के बाद 23.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

देश के प्रमुख चार महानगरों में ये है सोने-चांदी का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 58,630 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 22 कैरेट वाला गोल्ड 53,744 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि यहां चांदी का भाव 70,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. जबकि मुंबई में सोने (22 कैरेट) का भाव 53,836 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 58,730 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. मुंबई में चांदी का भाव 71,020 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किग्रा
गाजियाबाद53,84558,74071,060
लखनऊ53,84558,74071,060
जयपुर53,82758,72071,030
चंडीगढ़53,83658,73071,040
अहमदाबाद53,90958,81071,130

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 53,772 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,660 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. यहां चांदी का भाव 70,950 रुपये प्रति किग्रा में व्यापार कर रहा है. तो उधर चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोने 54,001 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,910 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. चेन्नई में चांदी का भाव 71,260 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: यूपी के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, राजस्थान में बढ़े तेल के दाम

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price business news in hindi Gold price Today gold and silver price gold price in india
Advertisment