Gold and Silver price: सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. रविवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में मामूली बदलाव देखने को मिला. इसके बाद सोने की कीमत 59,580 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी का भाव 76,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. जबकि 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 54,615 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में बाजार बंद होने की वजह से कोई बदलाव नहीं हुआ है. MCX पर सोने का भाव 0.16 फीसदी यानी 95 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 59,334 रुपये पर दिखाई दे रहा है. जबकि 0.88 प्रतिशत यानी 664 रुपये की बढ़त के साथ 75,990 रुपये पर चल रही है. एमसीएक्स पर सोने का उच्चतम स्तर बीते दिन 59,379 रुपये प्रति 10 ग्राम तो न्यूनतम 59,141 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. वहीं एमसीएक्स पर चांदी उच्चतम स्तर 76,137 और न्यूनतम 75,136 रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, बाढ़ से राहत नहीं
यूएस कॉमेक्स पर ये है सोने-चांदी की कीमत
वहीं विदेशी बाजार, यूएस कॉमैक्स (US Comex) पर भी सोने की कीमतें में बाजार बंद होने की वजह स्थिर बनी हुई हैं. यहां सोना 0.23 फीसदी यानी 4.50 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के बाद 1,959.30 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा है. जबकि यूएस कॉमैक्स पर उच्चतम स्तर 1,967.80 डॉलर प्रति औंस और न्यूनतम 1,954.70 स्तर पर दर्ज दिखाई दे रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 0.85% यानी 0.21 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 25.16 डॉलर प्रति औंस दिखाई दे रहा है. जबकि विदेशी बाजार में चांदी उच्चतम स्तर 25.26 और न्यूनतम 24.91 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: UP: ओमप्रकाश राजभर की पार्टी NDA में शामिल, अमित शाह ने किया ट्वीट
दिल्ली-मुंबई समेत चार महानगरों में ये है सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,423 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव यहां 59,370 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि दिल्ली में चांदी की कीमत 75,840 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई है. वहीं मुंबई में सोने (22 कैरेट) का भाव 54,514 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,470 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि मुंबई में चांदी का भाव 75,970 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 54,441 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,390 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं कोलकाता में चांदी का भाव 75,870 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 54,679 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम में व्यापार कर रहा है. चेन्नई में चांदी का भाव 76,190 रुपये प्रति किलोग्राम बना हुआ है.
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में हुआ ये बदलाव
- रविवार को बदली दोनों धातुओं की कीमत
- दिल्ली में सोना 59,370 तो चांदी 75,840 रुपये हुई
Source : News Nation Bureau