Delhi Flood: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों के भीतर यमुना नदी का जलस्तर कम जरूर हुआ है, लेकिन दिल्लीवासियों को अभी भी बाढ़ से राहत नहीं मिल पाई है. यमुना अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और दिल्ली के कई इलाके इस समय जलमग्न हैं. खासकर राजधानी के निचले इलाकों में बिल्कुल बाढ़ जैसे हालात हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है और सड़कें पानी से लबालब हैं. आलम यह है कि राहत व बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ को लगाया गया है. यमुना में जारी उफान के चलते शनिवार देर रात तक एनडीआरएफ की टीमें प्रगति मैदान में अपने अभियान में जुटी रहीं.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Price Today: देश के इन शहरों में बदले ईंधन के दाम, चेक करें रेट
इन मार्गों से न जाए जाएं यात्री-
दिल्ली सरकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वो तीन मूर्ति गोल चक्कर, खान मार्केट, जीजीआर-पीडीआर से डब्ल्यू-प्वाइंट, भैरो मार्ग स्थित अंडर रेलवे पुल, खानपुर टी प्वाइंट, कमला एक्सप्रेस बिल्डिंग व एंड्रयूज प्वाइंट जैसे इलाकों में जाने से परहेज करें. क्योंकि यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से ये इलाकों पूरी तरह से जलमग्न हैं और यहां से गुजरना सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं, दिल्ली के यमुना बाजार, राजघाटस मयूर विहार, अक्षरधाम और आईटीओ जैसे इलाकों में गंभीर जलभराव का संकट बना हुआ है. हालांकि यमुना का पानी उतरने से कश्मीरी गेट और मजून का टीला वाले क्षेत्र में थोड़ा सुधार हुआ है.
बाढ़ से मदद के लिए उतरी नौसेना की टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुना नदी में जारी उफान की वजह से दिल्ली में आई बाढ़ से निपटने के लिए नौसेना की मदद ली जा रही है. दिल्ली में मुंबई से नौसेना की एक टीम पहुंची है दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमने मुंबई से आई नौसेना की टीम का स्वागत किया है.
HIGHLIGHTS
- दिल्लीवासियों को अभी भी बाढ़ से राहत नहीं मिल पाई है
- यमुना अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
- दिल्ली के कई इलाके इस समय में जलमग्न हैं