Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते कारोबारी सत्र में सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को सर्राफा बाजार खुलते ही सोने (22 कैरेट) के दाम 54,386 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. लेकिन शुक्रवार को बंद हुए बाजार में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत गिरकर 54,193 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सुबह के 59,330 रुपये के मुकाबले 59,120 रुपये बंद हुआ. जबकि चांदी के दाम 72,098 से 658 रुपये प्रति किग्रा गिरकर 71,440 आ गए. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 0.15 फीसदी यानी 97 रुपये गिरकर 58,907 रुपये पर आ गई. वहीं चांदी का भाव एमसीएक्स पर 0.23 प्रतिशत यानी 232 रुपये गिरकर 71,538 पर आ गया.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023 की शुरुआत, भारत में विदेशी मेहमानों के आने से लेकर सम्मेलन पूरा होने तक...जानें पूरा शेड्यूल
देश के चार प्रमुख महानगरों में अब ये हैं सोने-चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट के बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,001 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 58,910 रुपये हो गई है. वहीं दिल्ली में चांदी का भाव 71,190 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि मुंबई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 54,093 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. वहीं 24 कैरेट वाले सोने का भाव यहां 59,010 रुपये बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: G20 Summit: पीएम मोदी के संबोधन के साथ जी-20 सम्मेलन का आगाज, कहा- युद्ध ने विश्वास के संकट को बढ़ाया
जबकि मायानगरी में चांदी का रेट 71,310 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 54,019 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,930 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत कोलकाता में 71,220 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 54,248 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,180 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव चेन्नई में 71,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
शहर |
22 कैरेट/10 ग्राम |
24 कैरेट/10 ग्राम |
चांदी/किग्रा |
लखनऊ |
54,111 |
59,030 |
71,330 |
पटना |
54,065 |
58,980 |
71,280 |
भोपाल |
54,148 |
59,070 |
71,390 |
जयपुर |
54,083 |
59,000 |
71,300 |
चंडीगढ़ |
54,093 |
59,010 |
71,310 |
HIGHLIGHTS
- सस्ता हुआ सोना और चांदी खरीदना
- 54,193 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सोने का भाव
- 71,538 रुपये पर कारोबार कर रही चांदी
Source : News Nation Bureau