G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में आज 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम आज देशी-विदेशी मेहमानों से जगमगा उठेगा. सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राषट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे ताकतवर नेता भारत पहुंच चुके हैं. जिसके चलते अगले दो दिन ( 9 व 10 सितंबर ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन, समेत 30 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि नई दिल्ली के प्रगति मैदान में एकजुट होते दिखाई देंगे.
जानें जी-20 शिखर सम्मेलन के पूरा शेड्यूल-
- सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक सभी नेताओं और प्रतिनिधि मंडलों के प्रमुखों का सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में आगमन होगा. इसके बाद सभी विदेशी मेहमानों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ग्रुप फोटो होगा. इसके बाद सभी नेता और प्रतिनिधि भारत मंडपम लेवल-2 के मंडल लीडर्स लॉन्ज में इकट्ठा होंगे.
- सुबह 10.30 बजे से शाम 1.30 बजे तक भारत मंडपम के सम्मेलन हॉल में जी-20 का पहला सत्र वन अर्थ चलेगा. इस दौरान सभी नेता और मेहमान लंच भी करेंगे.
- दोपहर 1.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक कई द्विपक्षीय बैठकें चलेंगी.
- शाम 3.30 बजे से शाम 4.45 तक जी-20 सम्मेलन का दूसरा सत्र वन फैमिली चलेगा. जिसके बात सभी मेहमान अपने-अपने होटल लौट आएंगे.
- शाम 7 बजे से शाम 8 बजे तक सभी नेता और प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख डिनर के लिए आएंगे. यहां आगमन और स्वागत फोटो के साथ डिनर की शुरुआत होगी.
- शाम 8 बजे से रात 9 बजे तक सभी नेता डिनर के दौरान बातचीत में व्यस्त रहेंगे.
- रात 9 बजे से 9.45 बजे तक एक बार फिर सभी नेता और प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख दिन के समापन के लिए भारत मंडपम के लीडर्स लॉंज में इकट्ठा होंगे.
10 सितंबर ( सम्मेलन का दूसरा दिन ) -
- सुबह 8.15 बजे से 9 बजे तक सभी नेता और प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख अपने-अपने काफिले के साथ राजघाट पहुंचेंगे. सभी नेता यहां लीडर्स लॉंज के भीतर शांति वॉल पर हस्ताक्षर करेंगे.
- सुबह 9 बजे से 9.20 बजे तक विश्व नेता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान महात्मा गांधी के पंसदीदा धार्मिक गीतों पर लाइव परफोर्मेंस का आयोजन होगा. इसके बाद यहां से सभी नेता भारत मंडपम की तरफ प्रस्थान करेंगे.
- सुबह 9.40 बजे से 10.15 तक सभी नेताओं का भारत मंडपम में आगमन होगा.
- सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में पौधारोपण समारोह चलेगा.
- सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक जी-20 शिखर सम्मेलन का तीसरा सत्र वन फ्यूचर चलेगा. जिसके बाद जी-20 सम्मेलन के सभी नेता संयुक्त बयान जारी करेंगे.
G20 शिखर सम्मेलन: कौन भाग ले रहा है और कौन नहीं?
- जो बिडेन
- ऋषि सुनक
- फुमियो किशिदा
- जस्टिन ट्रूडो
- इमैनुएल मैक्रॉन
- एंथोनी अल्बानीज़
- ओलाफ स्कोल्ज़
- यूं सुक येओल
- सिरिल रामफोसा
- रिस्प टेयिप एरडोगान
जी-20 सम्मेलन में ये नेता नहीं ले रहे भाग
- झी जिनपिंग
- व्लादिमीर पुतिन
- पेड्रो सांचेज़
- एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर
Source : News Nation Bureau