/newsnation/media/media_files/2025/03/03/T7dnefbM7EnETW4Kn5sX.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है. इस बीच घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को भी सोने और चांदी की कीमतें जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोमवार को सोने की कीमतों में 500 रुपये तो चांदी के दाम 750 रुपये बढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 77,880 रुपये प्रति दस ग्राम हो गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 84,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत 95,020 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गईं.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 0.56 प्रतिशत यानी 475 रुपये की तेजी के साथ 84,694 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव यहां 067 फीसदी यानी 631 रुपये की तेजी के साथ 94,959 रुपये प्रति किग्रा हो गया.
यूएस कॉमेक्स पर दोनों धातुओं के दाम
उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 0.88 प्रतिशत यानी 25.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,873.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव सोमवार को 0.76 प्रतिशत यानी 0.24 सेंट के उछाल के साथ 31.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा.
देश के प्रमुख शहरों में ये हैं कीमत
राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 77,596 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 84,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत 94,690 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 77,724 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 84,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
वहीं चांदी की कीमत मायानगरी में 94,850 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 77,642 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 84,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 94,720 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 77,972 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 85,060 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 95,120 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में नहीं रुक रही गिरावट, खुलते ही टूटे सेंसेक्स और निफ्टी