Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. घरेलू बाजार में पिछले पांच महीने से गिरावट जारी है. फरवरी में तो इसमें रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. गिरावट का ये सिलसिला मार्च में भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार हरे निशान के साथ जरूर खुला. ओपनिंग के 20-25 मिनट तक बाजार में तेजी भी देखने को मिली लेकिन आधे घंटे के अंदर इसमें फिर से गिरावट शुरू हो गई. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फिर से लाल निशान के साथ कारोबार करने लगे.
कैसी रही बाजार की शुरुआत?
सोमवार को बाजार की शुरुआत अच्छी रही. पिछले कारोबारी सप्ताह यानी शुक्रवार को बंद हुए बाजार के मुकाबले बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ ओपन हुआ. जबकि एनएसई के निफ्टी 50 में 100 अंक से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर जोमेटो तक के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई.
ओपनिंग के आधे घंटे में टूटा बाजार
बाजार में ओपनिंग के आधे घंटे बाद दोबारा से गिरावट शुरू हो गई. इसके बाद बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ कारोबार करने लगे. सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर बीएसई का सेंसेंक्स 238.95 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के बाद 72,959.15 अंक पर कारोबार करता दिखा. जबकि इसी वक्त एनएसई का निफ्टी 59.95 अंक यानी 0.27 फीसदी टूटकर 22,064.75 अंक पर ट्रेंड करता दिखा. वहीं बैंक निफ्टी 381.05 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,963.65 अंक पर कारोबार करता नजर आया.
बाजार की शुरुआत में इन शेयरों में दिखी तेजी
हालांकि, सोमवार को शुरुआती कारोबार में कई शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बीएसई लार्जकैप में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. जबकि जोमेटो के शेयर में दो फीसदी का उछाल देखा गया. वहीं इंफोसिस में दो प्रतिशत की तेजी देखी गई. इनके अलावा मिडकैप में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास में 2.81 प्रतिशत, ग्लांड में 2.11 फीसदी, गोदरेज प्रोपर्टीज में 1.90 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं स्मॉलकैप में शामिल कॉफिडे के शेयर में 19.97 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. जबकि एआईआईएल के शेयर में 8.61 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. वहीं इंडोको में 5.85 प्रतिशत और आईटीआई लिमिटेड के स्टॉक्स में 4.34 फीसदी की तेजी देखी गई.