Gold Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें कितनी बढ़ी कीमत

Gold Price Today: बढ़ती मांग के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल शुरू हो गया है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी भी दोनों धातुओं की कीमतों में भारी उछाल बना हुआ है.

Gold Price Today: बढ़ती मांग के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल शुरू हो गया है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी भी दोनों धातुओं की कीमतों में भारी उछाल बना हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सोमवार को जहां सोने के दाम में 1000 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ तो वहीं मंगलवार को पीली धातु की कीमतों में 300 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई. वहीं चांदी के दाम आज 730 रुपये प्रति किग्रा से अधिक बढ़ गए. फिलहाल सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 62,957 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 68,680 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 76,540 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Supreme Court: भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी, जानें पूरा मामला

MCX और विदेशी बाजार में दोनों धातुओं की कीमत

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमतें 0.46 प्रतिशत यानी 312 रुपये चढ़कर 68,643 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 1.02 फीसदी यानी 768 रुपये महंगा होकर 76,300 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.77 प्रतिशत यानी 17.30 डॉलर चढ़कर 2,274.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 1.78 प्रतिशत यानी 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

ये भी पढ़ें: आतिशी ने किया दावा 'आप' के कुछ और नेता होंगे गिरफ्तार, बीजेपी ने किया पलटवार

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें

राजधानी दिल्ली में 300 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतें 62,737 तो 24 कैरेट वाला सोना 68,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 770 रुपये चढ़कर 76,310 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 62,847 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 68,560 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 76,440 रुपये  प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 'हमारी सेना जानती है वहां क्या करना है', विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को दिया करारा जवाब

कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 62,764 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 68,470 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत कोलकाता में 76,340 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 63,030 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 68,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 830 रुपये चढ़कर 76,720 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.

HIGHLIGHTS

  • सर्राफा बाजार में आज भी उछाल
  • सोने और चांदी की कीमतें बढ़ीं
  • 76500 के पार पहुंची चांदी
Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold and silver price in india Delhi Gold Price Today Gold Price in Delhi 22k Gold Price Today
      
Advertisment