Gold Price Today: सप्ताह के पहले दिन सर्राफा बाजार में भारी गिरावट, सस्ता हुआ सोना-चांदी

Gold Price Today: सर्राफा बाजार के लिए ये सप्ताह ठीक नजर नहीं आ रहा. क्योंकि सोमवार को बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई और दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार) को भारी गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ पिछले दो सप्ताह से जारी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला भी थम गया. 22 अप्रैल की सुबह साढ़े नौ बजे तक सोने की कीमतों में 630 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई. जबकि चांदी का भाव 1130 रुपये प्रति किग्रा तक सस्ता हो गया. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने का भाव 66,321 तो 24 कैरेट गोल्ड 72,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 82,800 रुपये प्रति किग्रा पर गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ghazipur landfill fire: गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग, लोगों के लिए मुसीबत बना जहरीला धुआं

MCX पर विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव फिलहाल 0.83 प्रतिशत यानी 606 रुपये की गिरावट के साथ 72,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.33 प्रतिशत यानी 1107 रुपये सस्ता होकर 82,400 प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर विदेशी बाजार में सोना 1.26 प्रतिशत यानी 30.30 डॉलर गिरकर 2,383.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 2.72 प्रतिशत यानी 0.78 डॉलर सस्ता होकर 28.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज अलीगढ़ में करेंगे चुनावी जनसभा, सीएम योगी भी होंगे शामिल, ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांकी की कीमतें

राजधानी दिल्ली में सुबह पौने दस बजे सोने की कीमतें 530 रुपये और चांदी का भाव 1120 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर दिखा. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 66,156 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 72,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 82,510 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. मुंबई में सोना 530 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल यहां 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 66,266 को 24 कैरेट वाले सोने के दाम 72,290 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान, जानें क्यों रद्द हुई थी वोटिंग

जबकि चांदी 1120 रुपये गिरकर 82,650 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. उधर कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,147 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 72,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 82,560 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,431 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 72,470 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमतें 82,910 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • सर्राफा बाजार में भारी गिरावट
  • सस्ता हुआ सोना और चांदी
  • सोना 650, चांदी 1150 रुपये तक हुई सस्ती
Business News today gold price today silver price Gold and silver price in india Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today Gold Price in Delhi
Advertisment