logo-image

Gold Price Today: जेवर बनवाना हुआ सस्ता, सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह से जारी तेजी का दौर अब थम गया. इसी के साथ सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर से कम हो गईं. गुरुवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार गिरावट के साथ ओपन हुआ.

Updated on: 07 Dec 2023, 11:26 AM

highlights

  • सस्ता हुआ सोना और चांदी
  • चांदी की कीमतों में 1700 रुपये की गिरावट
  • सोने का भाव भी दो दिन में 300 रुपये गिरा

 

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं वायदा भाव में भी दोनों धातुओं की कीमतों में नरमी बनी हुई है. गुरुवार सुबह दोनों धातुओं के वायदा भाव भी गिरावट के साथ ओपन हुए. पिछले दो दिनों में सोना के दाम में करीब 300 और चांदी के भाव में 1700 रुपये की गिरावट आई है. वहीं वायदा भाव में भी इस सप्ताह करीब चार हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है. उधर वैश्विक बाजार में भी सोने-चांदी की चाल आज सुस्त नजर आ रही है. फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57,218 और 24 कैरेट वाला सोना 62,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 74,390 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

ये भी पढ़ें: Online Fraud: पार्ट टाइम जॅाब देने वाली वेबसाइट्स के खिलाफ एक्शन में सरकार, अब तक 100 को किया बैन

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत

अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो यहां सोना 0.12 फीसदी यानी 72 रुपये की गिरावट के साथ 62,368 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.44 प्रतिशत यानी 331 रुपये गिरकर 74,500 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.24 फीसदी यानी 4.90 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,042.90 रुपये प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.41 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर गिरकर 24.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें: PMJJBY: इन लोगों के लिए संजीवनी है ये सरकारी योजना, मिलती है 4 लाख रुपए की सुविधा

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) गिरावट के बाद 57,017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,200 रुपये प्रति दस ग्राम में व्यापार कर रहा है. अगर बात करें चांदी की तो यहां चांदी का भाव गिरकर 74,140 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत गिरकर 57,118 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 62,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 74,300 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,053 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,240 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 74,160 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड गिरावट के बाद 57,292 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रही है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,470 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.

देश के अन्य प्रमुख शहरों में धातुओं के दाम

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किग्रा
इंदौर 57,191 62,390 74,340
नोएडा 57,145 62,340 74,280
श्रीनगर 57,200 62,400 74,390
गुरुग्राम 57,090 62,280 74,240
पटना 57,072 62,260 74,220

ये भी पढ़ें: BJP संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया जोरदार स्वागत