Gold Price Today: मामूली गिरावट के साथ खुला सर्राफा बाजार, इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ खुला लेकिन कुछ देर बार बाजार में सुधार देखने को मिला. इसके बाद दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ खुला लेकिन कुछ देर बार बाजार में सुधार देखने को मिला. इसके बाद दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच सोमवार को सर्राफा बाजार मामूली गिरावट के साथ ओपन हुआ. जिसमें सोने की कीमत में 10 रुपये तो चांदी के दाम 100 रुपये कम हो गए. हालांकि, बाजार खुलने के कुछ देर बाद चांदी के भाव में 60 रुपये की बढ़त देखने को मिली. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने का भाव  55,926 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी 73,550 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Earthquake: महाराष्ट्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके, सुबह-सुबह इतनी तेज कांपी धरती

एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव

अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने-चांदी की कीमत के बारे में तो यहां सोना 0,05 फीसदी यानी 27 रुपये की बढ़त के साथ 60,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.11 प्रतिशत यानी 82 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 73,222 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रही है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.04 फीसदी यानी 0.80 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के बाद 1983.90 डॉलर प्रति औंस पर व्यापार कर रही है. जबकि यहां चांदी का भाव 0.34 फीसदी यानी 0.08 डॉलर की गिरावट के बाद 23.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: छठ पूजा के आखिरी दिन घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, तस्वीरों में देखें महापर्व का नजारा

देश के प्रमुख चार महानगरों में सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत 55,761 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड यहां 60,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है, जबकि चांदी का भाव दिल्ली में 73,380 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर मायानगरी मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 55,853 तो 24 कैरेट वाला सोना बढ़कर 60,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 73,510 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 55,779 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी का भाव कोलकाता में 73,400 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड बढ़ोतरी के बाद 56,018 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 61,110 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 73,710 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या: राम मंदिर में 22 जनवरी को इस समय होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, सामने आया शुभ मुहूर्त

अन्य शहरों में क्या हैं सोने-चांदी के रेट

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किग्रा
चंडीगढ़55,84360,92073,460
जबलपुर55,89860,980
73,540
कानपुर55,85360,93073,480
सूरत55,91761,00073,560
मैसूर55,87160,95073,470
रांची55,84360,92073,430

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी
  • लाल निशान के साथ खुला सर्राफा बाजार
  • 61 हजार के पार पहुंचा सोना, 73 के पार चांदी

Source : News Nation Bureau

today gold price Gold and silver price in india Gold and Silver Price Today gold and silver price Gold Price Today Gold Price in Delhi
Advertisment