Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज कितने कम हुए दाम

Gold and Silver Prices Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. बुधवार को दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 400 रुपये प्रति किग्रा सस्ती हो गई.

Gold and Silver Prices Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. बुधवार को दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 400 रुपये प्रति किग्रा सस्ती हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price today

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold and Silver Prices Today: भारतीय सर्राफा बाजार बुधवार (13 सितंबर) को लाल निशान के साथ खुला. सोने की कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी का भाव 400 रुपये प्रति किग्रा कम हो गया. इसके बाद भारत सोने (22 कै) की कीमत गिरकर 53,873 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 58,770 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत गिरकर 71,430 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: राजौरी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

उधर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.15 फीसदी यानी 87 रुपये गिरकर 58,539 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.60 प्रतिशत यानी 434 रुपये गिरकर 71,500 रुपये प्रति किग्री पर कारोबार कर रहा है. विदेशी बाजार (US Comex) में सोना 1,931.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. यहां सोने की कीमत में 3.40 डॉलर प्रति औंस की गिरावट आई है. जबकि चांदी 0.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 23.20 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A गठबंधन समन्वय समिति की पहली बैठक आज, सीट शेयरिंग समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

देश के चार महानगरों में ये है दोनों धातुओं का भाव

दिल्ली में गिरावट के बाद 22 कैरेट वाले सोने का भाव आज (बुधवार) को 53,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,560 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 71,190 रुपये प्रति किग्री हो गई है. जबकि मुंबई सोना (22 कैरेट) 53,772 रुपये प्रति दस ग्राम में कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,660 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. मुंबई में चांदी का भाव गिरकर 71,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: iPhone 15: एप्पल ने आईफोन 15 में USB Type-C पोर्ट समेत पहली बार किए ये बदलाव, भारत में इतनी होगी कीमत

कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत गिरकर 53,698 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,580 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. चांदी का भाव कोलकाता में 71,220 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 53,928 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है तो वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव यहां 58,830 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 71,520 रुपये प्रति किग्री हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
  • 400 रुपये गिरे चांदी के दाम
  • 100 रुपये सस्ता हुआ सोना

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold price today silver price today gold price
      
Advertisment