/newsnation/media/media_files/2025/10/22/gold-silver-price-today-22-october-2025-10-22-15-17-13.jpg)
देशभर में सोना और चांदी के दामों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी कीमतों में तेजी आती है तो कभी गिरावट. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार (31 अक्टूबर) सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,19,619 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी का भाव बढ़कर 1,46,783 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा में सोना 1,19,725 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,45,052 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गिरावट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के बाजार में सोने की कीमत 1,23,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. वहीं, चांदी के दाम 1,55,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए. इससे पहले गुरुवार (30 अक्टूबर) को सोने की कीमत में 1,000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी. बुधवार (29 अक्टूबर) को जहां सोना 1,23,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं गुरुवार को यह घटकर ₹1,22,800 प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमतें पिछले दिन की तुलना में 3,300 रुपए बढ़ीं.
आज सुबह सोने-चांदी का भाव:-
| शुद्धता | सुबह के रेट | 
| सोना 24 कैरेट | 119619 रुपये प्रति 10 ग्राम | 
| सोना 23 कैरेट | 119140 रुपये प्रति 10 ग्राम | 
| सोना 22 कैरेट | 109571 रुपये प्रति 10 ग्राम | 
| सोना 18 कैरेट | 89714 रुपये प्रति 10 ग्राम | 
| सोना 14 कैरेट | 69977 रुपये प्रति 10 ग्राम | 
| चांदी 999 | 146783 रुपये प्रति किलोग्राम | 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में मामूली सुधार देखा गया. हाजिर सोना 1.36% की बढ़त के साथ $3,983.87 प्रति औंस हो गया. वहीं, चांदी 1.21% की तेजी के साथ $48.14 प्रति औंस पर पहुंच गई. हालांकि, डॉलर इंडेक्स में 0.12% की मजबूती आने से सोने पर दबाव देखा गया, क्योंकि सोना डॉलर में ही खरीदा-बेचा जाता है.
फेडरल रिजर्व के फैसले का असर
सोने के दामों में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का हालिया बयान माना जा रहा है. बैंक ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की, लेकिन चेयरमैन जेरोम पावेल ने संकेत दिया कि अब जल्दबाजी में और कटौती नहीं की जाएगी. इस बयान के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर दोनों मजबूत हुए, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा.
अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता ने भी दिखाया असर
सोने की कीमतों में गिरावट की एक और वजह अमेरिका और चीन के बीच तनाव में कमी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ संभावित व्यापार समझौते की बात कही, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना खरीदना कम कर दिया.
यह भी पढ़ें- TRAI और DoT का बड़ा फैसला, अब अनजान कॉल पर दिखेगा कॉलर का असली नाम
यह भी पढ़ें- New Rule from November: बैंक अकाउंट से गैस सिलेंडर तक नवंबर की 1 तारीख से बदल रहे ये 5 नियम, आप भी जान लें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us