Billionaires City: दुनिया के किस शहर में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, भारत का ये शहर भी है टॉप 10 में शामिल

दुनिया में अरबपतियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कुछ शहर ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा अरबपति रहते भी हैं. फोबर्स ने बिलेनियर सिटी 2025 जारी की है. आइए जानते हैं कि भारत का कौनसा शहर टॉप 10 में जगह बना पाया.

दुनिया में अरबपतियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कुछ शहर ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा अरबपति रहते भी हैं. फोबर्स ने बिलेनियर सिटी 2025 जारी की है. आइए जानते हैं कि भारत का कौनसा शहर टॉप 10 में जगह बना पाया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
forbes billionaire city list

Billionaires City: दुनियाभर में अमीरों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. खास बात यह है कि इसमें भारत भी पीछे नहीं है. दरअसल अमीरों को लेकर एक अहम मैगजीन फोर्ब्स की ओर से सूची भी जारी की गई है. फोर्ब्स ने दुनिया के टॉप 10 शहरों के नाम बताए हैं.  2025 की फोर्ब्स वर्ल्ड बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, दुनियाभर में अब कुल 3028 अरबपति हैं, जो वैश्विक स्तर पर धन और निवेश का बड़ा प्रतीक हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन अमीरों का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा केवल 10 शहरों में रहता है. आइए जानते हैं दुनिया का वह कौन सा शहर है जहां रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति. वहीं भारत का इन टॉप 10 शहरों में कौन सा स्थान है. 

Advertisment

दुनिया में बढ़ रही अरबपतियों की गिनती

फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में बीते वर्ष के मुकाबले अरबपतियों की सूची में तेजती से इजाफा हुआ है. इसमें भारत भी अछूता नहीं है. फोर्ब्स की बिलेनियर सिटी  न सिर्फ आर्थिक दृष्टि से ताकतवर हैं, बल्कि व्यापारिक और निवेश के लिए आइडल माहौल भी देते हैं.  

न्यूयॉर्क फिर टॉप पर, चीन को पीछे छोड़ा

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर लगातार 12वें साल अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है. यहां 123 अरबपति रहते हैं, जिनकी कुल संपत्ति 759 अरब डॉलर से अधिक है.  न्यूयॉर्क में अधिकतर अरबपति फाइनेंस, रिटेल और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं. हालांकि साल 2021 में बीजिंग ने कुछ समय के लिए टॉप स्थान ले लिया था, लेकिन अमेरिका ने फिर से बढ़त बना ली.

भारत की शान मुंबई ने फिर मारी एंट्री

फोर्ब्स की बिलेनियर सिटी लिस्ट में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई ने भी एक बार फिर अपनी जगह बनाई है.  हालांकि पिछली लिस्ट में यह चौथे स्थान पर था, लेकिन इस बार छठे स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई में अब 67 अरबपति हैं जिनकी संयुक्त नेटवर्थ 349 अरब डॉलर है. यह दिल्ली, बेंगलुरु जैसे शहरों को पीछे छोड़ चुका है और भारत के सबसे अमीर शहरों में सबसे ऊपर बना हुआ है.

अंबानी का दबदबा कायम

मुंबई की गिनती दुनिया के सबसे अमीर शहरों में करने की सबसे बड़ी वजह है मुकेश अंबानी है.  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी इस समय 92.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कंपनियों का योगदान मुंबई को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाता है.

Billionaire City List

Doshi Family बनी उभरते हुए अरबपति

2025 की लिस्ट में एक और खास बात यह रही कि मुंबई से 6 नए अरबपति जुड़े हैं, जिनमें से चार Doshi परिवार से हैं. वीरेन, किरीट, पंकज और हितेश दोषी जो एनर्जी फर्म Waree Industries से जुड़े हैं, अब अरबपति क्लब में शामिल हो चुके हैं. यह कंपनी पिछले साल ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और इसके बाद से इसकी तेजी से ग्रोथ ने इस परिवार को अमीरों की सूची में ला खड़ा किया.

यह साफ है कि दुनियाभर में पूंजी और अमीरी कुछ चुनिंदा शहरों में केंद्रित होती जा रही है. जहां न्यूयॉर्क ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है, वहीं मुंबई जैसे शहर भी वैश्विक नक्शे पर तेजी से उभर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Vijay Rupani Networth: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी

business news in hindi Billionaire List Latest Business News In Hindi Forbes Magazine Billionaire Club billionaire in india
      
Advertisment