logo-image

देबाशीष पांडा बन सकते हैं इरडा के नये अध्यक्ष

देबाशीष पांडा बन सकते हैं इरडा के नये अध्यक्ष

Updated on: 06 Feb 2022, 09:20 PM

नयी दिल्ली:

देबीशीष पांडा भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा)के नये अध्यक्ष नियुक्त किये जा सकते हैं।

इरडा के अध्यक्ष की कुर्सी डेढ़ साल से अधिक समय से रिक्त है। अप्रैल 2020 में अध्यक्ष पद के लिए आवेदन मांगे गये थे। सुभाष चंद्र ख्ांुटिया के मई में सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त है।

सूत्रों के मुताबिक इरडा के नये अध्यक्ष के रूप में अभी देबाशीष पांडा का नाम सबसे आगे चल रहा है। उत्तर प्रदेश कैडल के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी श्री पांडा वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव रह चुके हैं और गत 31 जनवरी को ही वह बतौर सचिव सेवानिवृत्त हुये हैं।

इसी बीच भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के मौजूदा अध्यक्ष अजय त्यागी का कार्यकाल एक साल और बढ़ाये जाने की संभावना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.