Advertisment

स्पाइस जेट और क्रेडिट सुईस के बीच समझौता

स्पाइस जेट और क्रेडिट सुईस के बीच समझौता

author-image
IANS
New Update
SpiceJet Photo

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

निजी क्षेत्र की किफायती विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने गुरुवार को कहा कि उसने क्रेडिट सुईस के साथ समझौता कर लिया है।

स्पाइस जेट पर वित्तीय कंपनी क्रेडिट सुईस का 24 मिलियन डॉलर बकाया है।

स्पाइस जेट ने कहा कि समझौते की शर्तो को लेकर दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया के तहत स्पाइस जेट एक निश्चित अवधि में क्रेडिट सुईस को बकाया राशि का भुगतान करेगी।

विमानन कंपनी ने बयान में कहा कि इससे पहले उसने द हैवीलैंड एयरक्राफ्ट, बोइंग, सीडीबी एविएशन और एवोलन के साथ भी सफलतापूर्वक समझौता किया है।

कंपनी ने बताया कि उसने क्रेडिट सुईस मामले में मद्रास हाईकोर्ट के निर्देश पर पांच लाख डॉलर की रकम जमा कर दी है।

यह मामला 2011 का है। स्पाइस जेट ने तब एक स्विस कंपनी को अपने विमान और इंजन के रखरखाव का ठेका दिया था, लेकिन उसके इस कंपनी को तय राशि का भुगतान नहीं किया। इसके बाद स्विस कंपनी ने क्रेडिट सुईस को स्पाइस जेट से बकाया राशि लेने का अधिकार दे दिया।

क्रेडिट सुईस ने स्पाइस जेट के बकाया न चुकाने पर मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली, जहां फैसला क्रेडिट सुईस के पक्ष में ही सुनाया गया।

स्पाइस जेट ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने 22 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment