logo-image

खिलौना निर्माता कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही रिलांयस

खिलौना निर्माता कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही रिलांयस

Updated on: 01 Jun 2022, 05:40 PM

नयी दिल्ली:

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड इटली की खिलौना निर्माता कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के भारतीय कारोबार की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रहा है।

रिलायंस रिटेल वेंचर की सहायक इकाई रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड और इतालवी कंपनी ने इस संबंध में संयुक्त उपक्रम समझौता किया है।

प्लास्टिक लेग्नो एसपीए सुनिनो ग्रुप की कंपनी है। यह 25 साल से खिलौना निर्माण कर रही है। कंपनी ने भारतीय कारोबार साल 2009 में शुरू किया था।

रिलायंस ब्रांड ने इससे पहले 2019 में ब्रिटिश खिलौना निर्माता कंपनी हैमले का अधिग्रहण किया है। हैमले 15 देशों में कारोबार कर रही है और भारत में इसके कई स्टोर हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.