logo-image

रिलैक्सो फुटवेयर के शेयरों में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट

रिलैक्सो फुटवेयर के शेयरों में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट

Updated on: 12 May 2022, 05:10 PM

नयी दिल्ली:

गत वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी के अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन के कारण रिलैक्सो फुटव्ेायर के शेयरों में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर कंपनी के शेयर 5.1 फीसदी की गिरावट में 977 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

कंपनी का शुद्ध लाभ लागत मूल्य में तेजी और कम बिक्री के कारण 102 करोड़ रुपये से 38 प्रतिशत कम 63 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का संचालन राजस्व भी वित्त वर्ष 21 की समान तिमाही के 748 करोड़ रुपये से सात प्रतिशत घटकर 698 करोड़ रुपये रह गया।

रिलैक्सो कंपनी रिलैक्सो, स्पार्क्‍स, फ्लाइट और बहामास ब्रांड के नाम से कारोबार करती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.