किसानों और कृषि व्यवस्था की तस्वीर बदल देगा पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क : आचार्य बालकृष्ण

Patanjali Mega Food and Herbal Park : नागपुर के मिहान में मीडिया से बात कर रहे आचार्य बालकृष्ण ने प्लांट के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पूरे क्षेत्र के किसानों और खेतीबाड़ी की डरावनी तस्वीर को बदलना है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Patanjali Mega Food and Herbal Park

Patanjali Mega Food and Herbal Park Photograph: (News Nation)

Patanjali Mega Food and Herbal Park : महाराष्ट्र के नागपुर में पतंजलि का मेगा एंड हर्बल पार्क शुरू होने जा रहा है. 9 मार्च यानी रविवार को मिहान में शुरू होने वाले इस प्लांट का उद्धाघटन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क क्षेत्र में किसानों और एग्रीकल्चर सिस्टम की कायापलट करने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मिहान में आने वाले सभी गावों के किसान पतंजलि से जुड़ रहे हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर भारत सख्त, विकास परियोजनाओं पर फोकस की मांग

किसानों और खेतीबाड़ी की डरावनी तस्वीर को बदलना लक्ष्य

नागपुर के मिहान में मीडिया से बात कर रहे आचार्य बालकृष्ण ने प्लांट के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पूरे क्षेत्र के किसानों और खेतीबाड़ी की डरावनी तस्वीर को बदलना है. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट का सकारात्मक पहलू यह है कि आज इस क्षेत्र के हर गांव का हर किसान हमारे संपर्क में है. इसके साथ ही प्रतिभाशाली लोगों पर ही हमारी नजर टिकी है. उन्होंने प्लांट के फायदे गिनाते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता यहां के स्थानीय लोगों को न केवल रोजगार देना है, बल्कि स्थानीय किसानों को संपन्न बनाना भी है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Holi Special Trains :  होली पर रेलवे ने बनाया खास प्लान, अब यात्रा होगी बेहद आसान

आधुनिक मापदण्डों के आधार पर पूरा एडवांस सिस्टम

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस प्लांट में आधुनिक मापदण्डों के आधार पर पूरा एडवांस सिस्टम है, जिसमें पैकेजिंग लाइन, टैक्नोपैक से लेकर सभी एडवांस शोधशाला शामिल हैं. इसके साथ ही हमारे उत्पाद भी उच्च स्तर के हैं और हमारा लिए पूरा विश्व बाजार खुला हुआ है, लेकिन हमारी प्राथमिकता भारतवासियों को एक्सपोर्ट क्वालिटी के शानदार उत्पाद उपलब्ध कराना है.  उन्होंने कहा कि पतंजलि के इस प्लांट को स्थापित करने में काफी मेहनत और समय लगा है. हालांकि कोरोना वायरस के वजह से इस प्लांट को स्थापित करने में कई तरह की पेरशानियों का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह प्लांट फूड प्रोसेसिंग का सिंगल प्वाइंट व एशिया की सबसे बड़ी यूनिट है, जिसको स्थापित करने में हमें गर्व की अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि पतंजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के सपने को साकार कर रहा है. 

Patanjali Ayurveda Patanjali Patanjali foods growth Patanjali News Patanjali Mega Food and Herbal Park
      
Advertisment