logo-image

इंफोसिस ने सलिल पारेख को दोबारा सीईओ और एमडी नियुक्त किया

इंफोसिस ने सलिल पारेख को दोबारा सीईओ और एमडी नियुक्त किया

Updated on: 22 May 2022, 08:10 PM

बेंगलुरु:

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने सलिल पारेख को दोबारा कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

सलिल पारेख पिछले चार साल से कंपनी की कमान संभाल रहे हैं। वह 2018 से इंफोसिस के सीईओ और एमडी हैं।

कंपनी के निदेशक मंडल की रविवार को हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया। कंपनी ने बीएसई को बैठक में लिए गए निर्णयों की सूचना दी।

इंफोसिस ने बताया कि सलिल पारेख को एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक के लिए कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है। इस निर्णय पर अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।

विज्ञप्ति में इंफोसिस ने बताया है कि सलिल पारेख का निदेशक मंडल में शामिल किसी भी व्यक्ति के साथ संबंध नहीं है और उनकी पुनर्नियुक्ति कानून के दायरे में की गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.