Advertisment

मूडीज, फिच, एसएंडपी चीनी साजिश के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करना चाहती हैं, बीजेपी सांसद का बड़ा बयान

बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे (Nishikant Dubey) ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बेशक ये एजेंसिया अमेरिका में स्थित हैं लेकिन चीन ने अपने रणनीतिक हित को देखते हुये इन कंपनियों में काफी बड़ा निवेश किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
nishikant dubey

निशिकांत दूबे (Nishikant Dubey)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे (Nishikant Dubey) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से वैश्विक रेटिंग एजेंसियां मूडीज (Moody's), फिच (Fitch Ratings) और एसएंडपी (S&P) के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ये एजेंसियां ‘‘चीन की साजिश’’ के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं. दूबे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बेशक ये एजेंसिया अमेरिका में स्थित हैं लेकिन चीन ने अपने रणनीतिक हित को देखते हुये इन कंपनियों में काफी बड़ा निवेश किया है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में मुनाफे के लिए आज क्या बनाएं रणनीति, देखें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स 

मूडीज ने भारत की सावरेन रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 किया
उन्होंने कहा कि ये रेटिंग एजेंसियां ऐसे व्यवहार करती हैं जैसे ये भगवान हैं और हमारे देश को तीसरे दर्जे का देश मानती हैं. इसलिये भारत की सावरेन रेटिंग को लगातार नीचे रखा जाता है. भाजपा सांसद की यह टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है जब मूडीज ने सोमवार को भारत की सावरेन रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया. उसने कहा है कि बिगडती वित्तीय सथिति और लगातार कमजोर वृद्धि के जोखिम को कम करने के लिये नीतियों के क्रियान्वयन में चुनौतियां खड़ी होंगी. बीएए3 सबसे निचला निवेश ग्रेड है. यह कबाड़ ग्रेड से केवल एक पायदान ही ऊपर है.

यह भी पढ़ें: सोयाबीन, उड़द, धान, मक्का और मूंगफली की MSP बढ़कर कितनी हुई, जानिए यहां

दुबे ने कहा कि इन एजेंसियों ने देश की सही वित्तीय मजबूती को कभी विचार में नहीं लिया. भारत के जीडीपी के समक्ष रिण का अनुपात काफी कम है, इसे कभी तवज्जो नहीं दी गई. इसी प्रकार कई अन्य कारक भी रहे हैं जिनपर एजेंसियां गौर नहीं करतीं हैं. भाजपा के सांसद ने कहा कि भारतीय कंपनियों के लिये बैंकों से कर्ज लेने के लिये इन एजेंसियों की रेटिंग लेने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाना चाहिये.

BJP MP Nishikant Dubey Fitch Ratings covid-19 Nishikant Dubey Indian economy Moodys Investors Service coronavirus S And P Global Ratings
Advertisment
Advertisment
Advertisment