Advertisment

भारत ने चीन को दिया और झटका, ब्लैक टोनर पाउडर पर लगाया अस्थायी डंपिंग रोधी शुल्क

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हुई भिड़ंत के बाद भारत ने चालबाज चीन को सबक सिखाने की ठान ली है. भारत लगातार चीन पर प्रतिबंध लगाकर ड्रैगन पर नकेल कस रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

भारत ने चालबाज चीन को दिया और झटका, उठाया यह बड़ा कदम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हुई भिड़ंत के बाद भारत ने चालबाज चीन (China) को सबक सिखाने की ठान ली है. भारत लगातार चीन पर प्रतिबंध लगाकर ड्रैगन पर नकेल कस रहा है. भारत ने चीन को एक और झटका दिया है. भारत ने चीन, मलेशिया और चीनी ताइपे से आयातित ब्लैक टोनर पाउडर पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है. इसका उपयोग प्रिंटर और फोटो कॉपी मशीन में होता है.

यह भी पढ़ें: चीन से जारी विवाद के बीच IAF प्रमुख ने मिग-21 विमान से भरी उड़ान, किया ये काम

वाणिज्य मत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की सिफारिश के आधार पर यह डंपिंग रोधी शुल्क लगाया गया है. घरेलू कंपनियों ने डीजीटीआर से इन देशों की कुछ कंपनियों द्वारा कथित डंपिंग किए जाने की शिकायत की थी. उसके बाद महानिदेशालय ने मामले की जांच की और शुल्क लगाने की सिफारिश की थी. शुल्क 196 डॉलर प्रति टन से लेकर 1,686 डॉलर प्रति टन की दर से लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: हथियारों के लिए हम इंपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकते : राजनाथ सिंह

राजस्व विभाग ने अधिसूचना में कहा, 'अधिसूचना के तहत अस्थायी डंपिंग रोधी शुल्क छह महीने के लिये प्रभावी होगा (बशर्ते बीच में इसे हटाने का आदेश नहीं आये).' अपनी जांच में डीजीटीआर ने कहा था कि इन उत्पादों का भारत में निर्यात उसके सामान्य मूल्य से कम पर किया जा रहा है, जिससे घरेलू कंपनियों के हित प्रभावित हो रहे हैं. एक अन्य अधिसूचना में विभाग ने चीन और हांगकांग से आयातित फ्लैक्स फ्रैब्रिक्स (लिनन) पर शुल्क तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है.

भारत चीन LAC India China China India Tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment