logo-image

भारत के लिए खतरे की घंटी बना चीन से कारोबार, व्यापार घाटा 100 अरब डॉलर पार

India-China Trade: भारत के लिए हमेशा परेशानी खड़ी करने वाले चीन के साथ हम घाटा भी लगातार उठाते जा रहे हैं. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2022 में 135.98 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है

Updated on: 13 Jan 2023, 10:21 PM

New Delhi:

India-China Trade: भारत के लिए हमेशा परेशानी खड़ी करने वाले चीन के साथ हम घाटा भी लगातार उठाते जा रहे हैं. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2022 में 135.98 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है, जो रिकॉर्ड स्तर माना जा रहा है. भारत-चीन के बीच बढ़ रहे इस व्यापार पीछे चीन से हो रहे भारतीय आयात को माना जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में चीन से हुए व्यापार में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, भारत से चीन को होने वाले निर्यात में इस साल काफी गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से भारत का व्यापार घाटा 100 अरब डॉलर को भी क्रॉस कर गया है.

सहेली के साथ बस में जा रही थी छात्रा, तभी पास खड़े युवक ने कर दिया ऐसा काम कि...

बीजिंग स्थित जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (GAC) की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत-चीन के बीच होने वाले व्यापार में पिछले साल 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके बाद यह कारोबार 135.98 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. अगर आयात की बात करें तो भारत ने 2022 में चीन से 118.5 अरब डॉलर का आयात किया है, जबकि 2021 में यह 97 अरब डॉलर था. अब बात करते हैं आयात की जो पिछले साल 28.1 प्रतिशत से घटकर केवल 17.48 रह गया है. इस तरह चीन के साथ कारोबार में हमारा कारोबार घाटा 2022 में 101.02 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि 2021 में चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा 69.4 अरब डॉलर था, जिसमें 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.

Electricity Bill: बिजली बिल हमेशा आएगा जीरो! बस एक बार खर्च करने होंगे 443 रुपए

बीजिंग स्थित जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (GAC) की रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों पर गौर करें तो- 

  • 2022 में चीन का कुल विदेशी व्यापार 7.7% बढ़कर 6.25 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा
  • इस दौरान निर्यात में 10.5% की वृद्धि दर्ज की गई
  • आसियान के साथ चीन का व्यापार 11.2% बढ़कर 975.34 अरब डॉलर हो गया
  • यूरोपीय संघ के साथ चीन का व्यापार 2.4% बढ़कर 847.32 अरब डॉलर हो गया 
  • चीन और अमेरिका के बीच व्यापार  0.6% बढ़कर 759.42 अरब डॉलर हो गया