/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/22/dollars-12.jpg)
India Forex Reserves( Photo Credit : Social Media)
India Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पिछले दो साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है. ये बात बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक के डेटा से पता चली है. जिसमें बताया गया है कि 15 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 6.39 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके बाद ये 642.49 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. इसी के साथ ये अपने पुराने सबसे हाई लेवल से अब सिर्फ 2.50 बिलियन डॉलर कम है.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: भोजशाला विवाद पर SC का फैसला, MP HC के आदेश में हस्तक्षेप करने से किया इनकार
RBI ने जारी किया डेटा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार (22 मार्च) को 15 मार्च 2024 को खत्म हुए सप्ताह तक का विदेशी मुद्रा भंडार डेटा जारी किया. डेटा के मुताबिक, इस अवधि के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.396 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके बाद ये बढ़कर 642.492 बिलियन डॉलर हो गया. आंकड़ों के हिसाब से 15 दिनों के भीतर ही देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 16.86 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 10.47 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई.
करेंसी एसेट्स और गोल्ड रिजर्व में भी उछाल
इसके साथ ही इस अवधि के दौरान करेंसी एसेट्स में 6.03 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई. इसके बाद ये बढ़कर 568.38 बिलियन डॉलर हो गई. जबकि भारत के गोल्ड रिजर्व में 425 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 51.14 बिलियन डॉलर हो गया. वहीं एसडीआर में 65 मिनियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इसमें कुल 18.27 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि आईएमएफ के पास रिजर्व में कमी आई है और ये 129 मिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 4.68 बिलियन डॉलर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी को भूटान ने दिया अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'Order of the Druk Gyalpo'
अक्टूबर 2021 से कम है विदेशी मुद्रा भंडार
बता दें कि आरबीआई का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 के लेवल से अभी कम है. तब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर था जो इससे अभी 2.50 बिलियन डॉलर कम है. आरबीआई को उम्मीद है कि जिस तरहग से विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में इस हफ्ते इजाफा हुआ है उससे ये अगले हफ्ते आरबीआई के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी उछाल होगा और ये पिछले ऐतिहासिक हाई को पार कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल की रिमांड पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा