सरकार के खजाने में GST का खूब आया पैसा! जून में 56 फीसदी का उछाल

GST Collection Of June 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार इस बार जून में पिछले साल के मुकाबले 56 फीसदी का उछाल दर्ज किया है.इससे पहले महीने इस साल मई में सरकार को जीएसटी से 1.41 लाख करोड़ रुपये की आय हुई थी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
GST Collection Of June 2022

GST Collection Of June 2022( Photo Credit : Social Media)

GST Collection Of June 2022: सरकार के खजाने में इस बार जीएसटी की अच्छी कलेक्शन हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2022 में जीएसटी कलेक्शन से 1.44 लाख करोड़ रुपये की राशि सरकार की झोली में आई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार इस बार जून में पिछले साल के मुकाबले 56 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. बता दें इससे पहले महीने इस साल मई में सरकार को जीएसटी से 1.41 लाख करोड़ रुपये और अप्रैल में 1,67,540 करोड़ रुपये की आय हुई थी.

Advertisment

निचला स्तर अब 1.4 लाख करोड़ रुपये
30 जून को जीएसटी को पूरे पांच साल हो गए हैं. इसी के साथ सरकार की इस साल पूरे पांच महीने जीएसटी से अच्छी रिवेन्यू रही है. जीएसटी का निचला स्तर इस साल 1.4 लाख करोड़ पर आ गया है. इस साल अप्रैल में सरकार को जीएसटी से सबसे ज्यादा आय हुई थी. वहीं साल 2018 में ही सरकार को पहली बार जीएसटी से 1 लाख करोड़ रुपये की आय हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः सरकार ने लिया नया फैसला, सोना खरीदना होगा अब और महंगा!

जून में इतनी रही सरकार की आय
जून में इस बार सरकार को जीएसटी से 1,44,616 करोड़ रुपये की आय हुई है. इस राशि में सीजीएसटी (central Goods & Service tax ) से 25,306 करोड़ रुपये रहे. वहीं एसजीएसटी (State Goods & Service Tax ) 32,406 करोड़ रुपये और आईजीएसटी ( Integrated Goods And Service Tax) 75,887 करोड़ रुपये अर्जित हुए हैं. पिछले साल की बात करें तो सरकार को जीएसटी से कुल आय 92,800 करोड़ रुपये रही थी. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल जून में जनरेट हुई जीएसटी रिवेन्यू अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा आय रही.

HIGHLIGHTS

  • जीएसटी आय का निचला स्तर 1.4 लाख करोड़ पर आ गया है
  • इस साल अप्रैल में सरकार को जीएसटी से सबसे ज्यादा आय
  • सरकार को जीएसटी से जून में 1,44,616 करोड़ रुपये की आय
nirmala sitharaman latest GST Collection June 2022 GST Collection 2022 जीएसटी GST Revenue GST Revenue Collections GST collections
      
Advertisment