GST Collection: अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, 12.60 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

GST Collection: जीएसटी कलेक्शन में हर साल बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अप्रैल 2025 में अब जीएसटी संग्रह में 12.60 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिली है. इसी के साथ इस महीने में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है.

GST Collection: जीएसटी कलेक्शन में हर साल बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अप्रैल 2025 में अब जीएसटी संग्रह में 12.60 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिली है. इसी के साथ इस महीने में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
GST Collection

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में हुई 12.60 प्रतिशत की वृद्धि Photograph: (Freepic)

GST Collection: जीएसटी कलेक्शन ने अप्रैल के महीने में रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुरुवार को जारी आधिकारिक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने यानी अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा कर (GST) 12.60 प्रतिशत उछाल के साथ 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. जो किसी एक महीने में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह है. बता दें कि देशभर में जीएसटी 1 जुलाई 2017 से लागू की गई थी. उसके बाद अप्रैल 2024 में जीएसटी संग्रह सबसे ज्यादा यानी 2.10 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

Advertisment

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड

मार्च 2025 में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल के महीने में घरेलू लेन-देन से जीएसटी आय 10.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसी के साथ सरकार ने अप्रैल के महीने में कुल 27,341 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया, जिसमें 48.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इस रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी संग्रह में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इसके बाद अप्रैल में शुद्ध जीएसटी कलेक्शन 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक दर्ज किया गया. जबकि फरवरी में जीएसटी राजस्व में 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. फरवरी के महीने में सरकार को वस्तु एवं सेवा कर से कुल 183,646 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था. जबकि इसी साल जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जो साल-दर-साल 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है.

पिछले साल नवंबर-दिसंबर में इतना हुआ जीएसटी संग्रह

अगर बात करें पिछले साल दिसंबर के जीएसटी कलेक्शन की तो दिसंबर 2024 में वस्तु एवं सेवा कर से सरकार को कुल 1.77 लाख करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. जो पिछले साल की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक था. हालांकि ये बढ़ोतरी नवंबर 2024 की 8.5 प्रतिशत की तुलना में कम थी. जिसमें गिरावट की वजह त्योहारी सीजन के बाद खर्च में आई कमी को बताया गया. वहीं सरकार के बजट पूर्वानुमानों में जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: Cast Cesus: जातीय जनगणना के लिए सरकार ने शुरू की तैयारी, AI का भी होगा इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: Jangadna 2011: कितनी थी हिंदू-मुस्लिम सहित अन्य धर्मों की आबादी, पिछली बार सबसे पहले किसकी हुई थी गिनती

April GST Collection GST Collection gst collection in april GST collection data India GST collection jump Gross GST collection GST collections
      
Advertisment