Cast Cesus: जातीय जनगणना के लिए सरकार ने शुरू की तैयारी, AI का भी होगा इस्तेमाल

जाति की जनगणना को लेकर सरकार की ओऱ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए जिओ फेंसिंग का इस्तेमाल होगा. साथ ही सरकार इस बार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानी AI का भी यूज करेगी.

जाति की जनगणना को लेकर सरकार की ओऱ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए जिओ फेंसिंग का इस्तेमाल होगा. साथ ही सरकार इस बार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानी AI का भी यूज करेगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Cast Census Latest News

Cast Cesus: भारत में एक बार फिर जाति जनगणना को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दरअसल केंद्र सरकार की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि देश में जाति जनगणना करवाई जाएगी. सरकार की ओर से इस पूरी प्रक्रिया को वर्ष 2026 तक पूरा करने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि सरकार ने जाति जनगणना की शुरुआत कर दी है. इसके तहत जनगणना को पूरी तरह डिजिटल रखा जाएगा और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI तकनीक का भी इस्तेमाल होगा. 

Advertisment

जिओ फेंसिंग के जरिए की जाएगी जाति जनगणना

सूत्रों की मानें तो जाति की जनगणना के लिए जिओ फेंसिंग का इस्तेमाल होगा. दरअसल जियोफेंसिंग आभासी भौगोलिक क्षेत्र बनाने की क्रिया है जो GPS ट्रैकिंग डिवाइस के क्षेत्र में प्रवेश करने या बाहर निकलने पर एक खास तरह की कार्रवाई को ट्रिगर करता है. बताया जा रहा है कि इस तरह की तकनीक के जरिए सरकार जाति जनगणना में इस्तेमाल करेगी ताकि डाटा ज्यादा से ज्यादा सटीक हो. 

OBC के लिए बनेगा अलग कॉलम

यही नहीं सूत्रों की मानें तो जाति जनगणना में ओबीसी के लिए अलग से कॉलम भी बनाए जाने की जानकारी है. बता दें कि अब तक SC, ST का ही कॉलम होता था. लेकिन लंबे वक्त से इसकी मांग की जा रही थी कि ओबीसी के लिए अलग कॉलम बनाया जाए. माना जा रहा है कि इस बार ओबीसी का कॉलम भी शामिल होगा. यही नहीं इसके साथ ही ओबीसी की उपजाति के कलाम पर अभी विचार चल रहा है. सबकुछ सही रहा तो इस बार ओबीसी के साथ-साथ उपजाति के लिए भी अलग कॉलम बनाया जाएगा. 

32 सवालों के देना होंगे जवाब

जाति जनगणना के दौरान सरकार की ओर से तैयार करीब 32 सवालों का क्वेश्चनर होगा जिसके जवाब  जनगणना सर्वे के दौरान देना होंगे. इसी के जरिए सामाजिक और आर्थिक स्थिति तय की जाएगी. 

इसके अलावा रजिस्टर जेनरल ऑफ इंडिया जल्द ही प्रदेशों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.  इन अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया आएगा. ट्रेनिंग के बाद यह अधिकारी आगे की प्रक्रिया को अंजाम देंगे.

यह भी पढ़ें - Jangadna 2011: कितनी थी हिंदू-मुस्लिम सहित अन्य धर्मों की आबादी, पिछली बार सबसे पहले किसकी हुई थी गिनती

 

INDIA cast census jatiya janganana janganana Cast Census News Cast Census Latest Updates Cast Census News In Hindi
      
Advertisment