भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आई अच्छी खबर, जानिए क्या

Coronavirus (Covid-19): ऐसा अनुमान है कि यदि सरकार ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये तत्काल कोई कदम नहीं उठाया तो सितंबर तिमाही में 13.5 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष में करीब 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Economy

अर्थव्यवस्था (Indian Economy)( Photo Credit : newsnation)

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की रोकथाम के लिये लगाये गये कड़े लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था (Indian Economy) छह महीने तक दिक्कतों में फंसी रही. अब जल्दी जल्दी प्राप्त होने वाले कुछ आंकड़े संकेतक दे रहे हैं कि अर्थव्यवस्था की हालत सुधार पर है हालांकि अभी यह सुधार कमजोर है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. ब्रिकवर्क रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक के सबसे कठिन लॉकडाउन के कारण छह महीने की दिक्कतों के बाद अंतत: अर्थव्यवस्था के लिये कुछ अच्छी खबरें हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड की बंद हुई 6 योजनाओं को लेकर आई बड़ी खबर

चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था करीब 9.5 प्रतिशत की आ सकती है गिरावट 
उच्च आवृत्ति वाले कुछ संकेतक अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत दे रहे हैं. ऐसा अनुमान है कि यदि सरकार ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये तत्काल कोई कदम नहीं उठाया तो सितंबर तिमाही में 13.5 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष में करीब 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. इस बीच विनिर्माण के खरीद प्रबंध सूचकांक (पीएमआई) में तेज सुधार देखने को मिला है. यह सूचकांक अगस्त में 52 था, जो सितंबर में 56.8 पर पहुंच गया. यह आठ साल की सबसे बड़ी तेजी है. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह पिछले साल सितंबर की तुलना में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 95,480 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह अगस्त 2020 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक रहा.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया अलर्ट, कहा इस संस्था से उसका कोई भी लेना देना नहीं

यात्री वाहनों की बिक्री में भी 31 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी है. रेलवे माल ढुलाई में भी 15 प्रतिशत तेजी आयी है. छह महीने के अंतराल के बाद वस्तुओं के निर्यात में भी 5.3 प्रतिशत की वृद्धि आयी है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि यह सुधार नरम है. दूसरी तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में नयी परियोजनाओं पर पूंजीगत व्यय में 81 फीसदी की गिरावट आयी है. इससे निवेश में लगातार गिरावट आने का पता चलता है.

Coronavirus Relief Package Indian economy Financial Stimulus Package Modi Government कोरोना वायरस लॉकडाउन Narendra Modi भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोनावायरस PM Narendra Modi
      
Advertisment