फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) की बंद हुई 6 योजनाओं को लेकर आई बड़ी खबर

फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) ने बांड बाजार नकदी प्रवाह के संकट के बीच गत 23 अप्रैल को इन योजनाओं को बंद कर दिया था. इसके चलते यूनिटधारकों का यूनिटों का विमोचन भी रुक गया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Mutual Fund

Mutual Fund( Photo Credit : newsnation)

साझा कोष कंपनी फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड कंपनी (Franklin India Templeton Mutual Fund) ने शनिवार को बताया कि उसने अपनी जिन छह बांड निवेश योजनाओं को बंद कर रखा है, उनमें उसे अप्रैल से अब तक 8,302 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. कंपनी के अनुसार यह प्राप्ति परिपक्व निवेश, समय पूर्व भुगतान और निवेश पर निर्धारित ब्याज के रूप में हुई है. फ्रेंकलिन टेम्पलटन ने बांड बाजार नकदी प्रवाह के संकट के बीच गत 23 अप्रैल को इन योजनाओं को बंद कर दिया था. इसके चलते यूनिटधारकों का यूनिटों का विमोचन भी रुक गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया अलर्ट, कहा इस संस्था से उसका कोई भी लेना देना नहीं

अभी बची है 5,116 करोड़ रूपये की राशि 
साझा कोष कंपनी ने एक बयान में कहा कि 24 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक इन छह योजनाओं में परिपक्वता, समय पूर्व भुगतान और कूपन (अंकित ब्याज) के रूप में 8,302 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. उसने कहा कि इस धन का कुछ हिस्सा कर्ज के भुगतान में इस्तेमाल किया गया है. उसके बाद इनमें 5,116 करोड़ रूपये की राशि बची हुई है. इससे चार शुद्ध सकारात्मक नकदी प्रावाह वाली बांड निवेश योजनओं- फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शर्ट बांड फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनमिक एक्रूअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड को उनके यूनिट निवेश के बदले चुकाया जा सकता है. इसमें कंपनी कोष को चलाने के अपने खर्च का समयोजन करेगी.

फ्रेंकलिन टेम्पलटन Debt Schemes Franklin India Templeton Mutual Fund फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड कंपनी Franklin Templeton Franklin Templeton Mutual Fund
      
Advertisment