/newsnation/media/media_files/2025/01/29/xUf2jyli80fqczQzem0g.jpg)
GST Photograph: (social)
केंद्र सरकार ने दिवाली पहले से देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया. सरकार ने जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में GST स्लैब में बड़ा बदलाव किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी आसान और पारदर्शी बनाने को लेकर अब 5 फीसदी और 18 फीसदी के 2 स्लैब जीएसटी से हटा दिए. ऐसे में सरकार ने महिलाओं, किसानों और छात्रों को बड़ा उपहार दिया. उनसे जुड़ी हुई चीजें सस्ती हो चुकी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस तरह के बदलाव से आम आदमी को काफी लाभ होगा. ये नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले हैं. सरकार ने खपत को बढ़ाने के मकसद से स्लैब को कम किया है. यहां से रोज के सामानों पर टैक्स कम किया गया है. इनमें किसानों, महिलाओं, छात्रों के उपयोग में आने वाले सामानों के दाम में कमी आई.
किसानों को हुआ फायदा
सरकार ने कृषि उपकरणों और सामग्रियों पर जीएसटी की दरें कम की हैं. ट्रैक्टर के टायर और पार्ट्स पर टैक्स रेट 18 प्रतिशत से घटकर 5 किया गया है. ट्रैक्टरों पर भी जीएसटी 12 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत किया गया है. बायो-पेस्टीसाइड्स, माइक्रो-न्यूट्रिएंटस पर जीएसटी 12 से घटकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर जैसी आधुनिक सिंचाई तकनीकों पर भी जीएसटी 12 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत किया गया है. इसके साथ मिट्टी की तैयार चीजें, खेती, कटाई और थ्रेशिंग पर भी टैक्स 12 से 5 फीसदी हो चुका है.
महिलाओं का रखा गया खास ध्यान
सरकार ने महिलाओं के लिए उपयोग होने वाले प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी को कम किया है. महिलाओं के मेकअप के लिए फेस पाउडर, शैम्पू, हैंड बैग, हेयर ऑयल पर जीएसटी को घटाया गया है. फेस पाउडर पर पहले 18 फीसदी का जीएसटी लगता था. इसे घटाया गया है. यह अब घटकर 5 फीसदी तक पहुंच गया है. इसी तरह से हेयर ऑयल और शैम्पू पर भी यही टैक्स रहेगा. वहीं हैंड बैग पर भी टैक्स 5 फीसदी ही लगेगा लेकिन यह बाकी के मुकाबले कम सस्ता होगा. अभी इस पर टैक्स 12 फीसदी कटता था. ये कम होकर 5 फीसदी होगा.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में मचाई थी तगड़ी तबाही, 4 महीने बाद भी एयरबेस को बना ही रहा पाकिस्तान