logo-image

बजट से पहले एग्रीकल्चर सेक्टर के विशेषज्ञों से मिलेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

मोदी सरकार ने आम बजट पेश किए जाने का समय 1 फरवरी को तय कर दिया है. अब 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाता है.

Updated on: 14 Dec 2021, 03:23 PM

highlights

  • कृषि और कृषि-प्रसंस्करण उद्योग के विशेषज्ञों के साथ पहली बजट पूर्व चर्चा 
  • एग्रीकल्चर सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ वित्त मंत्री की यह बैठक वर्चुअल होगी

नई दिल्ली:

Union Budget 2022-23: आम बजट जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही उसको लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 15 दिसंबर 2021 को कृषि (Agriculture) और कृषि-प्रसंस्करण उद्योग (Agro-Processing Industry) के विशेषज्ञों के साथ अपनी पहली बजट पूर्व चर्चा करेंगी. वित्त मंत्री आगामी आम बजट 2022-23 (General Budget 2022-23) को लेकर विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा करेंगी. वित्त मंत्री की यह बैठक वर्चुअल होगी. 

यह भी पढ़ें: नवंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.2 फीसदी हुई, 12 साल की ऊंचाई पर

बता दें कि बजट बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है. बजट बनाने के लिए वित्त मंत्रालय के अधिकारी दिन रात मेहनत करते हैं. यह काम इतना बड़ा होता है कि उनके लिए परिवार के लिए समय निकालना भी मुश्किल होता है. बजट प्रक्रिया को गोपनीय रखने के लिए उनका संपर्क पूरी दुनिया से कटा रहता है. बजट के अंतिम समय में तो उनके मोबाइल रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाता है. ऐसे में इस दौरान नॉर्थ ब्लॉक के आसपास बिना कारण घूमना भी खतरे से खाली नहीं होता 
है. पहले बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था. तब फरवरी के तीसरे सप्ताह तक बजट बन कर लगभग पूरा हो जाता है. इसे नॉर्थ ब्लॉक के उस कमरे में रखा जाता है जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.

बजट का समय
पहले आम बजट को फरवरी के अंतिम संसदीय कार्यकारी दिन को पेश किया जाता था. बजट पेश करने का समय वर्ष 2000 तक शाम 5 बजे का होता था. ब्रिटिश शासन काल में भारत का बजट ब्रिटेन में दोपहर को पास होता था. इसके बाद शाम 5 बजे इसे भारतीय संसद में पेश किया जाता था. 2001 में एनडीए के शासन काल में बीजेपी के वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने सालों से चली आ रही इस परंपरा को तोड़ कर बजट का समय सुबह 11 बजे का किया. तब से बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है. अब 
मोदी सरकार ने आम बजट पेश किए जाने का समय 1 फरवरी को तय कर दिया है. अब 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाता है.