Advertisment

नवंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.2 फीसदी हुई, 12 साल की ऊंचाई पर

WPI Inflation Data: महंगाई का असर फिलहाल कम होता हुए नहीं दिखाई पड़ रहा है. नवंबर के दौरान थोक महंगाई की दर (Wholesale Price Index) 12.54 फीसदी से बढ़कर 14.2 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
WPI Inflation Data

WPI Inflation Data( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

WPI Inflation Data: महंगाई का असर फिलहाल कम होता हुए नहीं दिखाई पड़ रहा है. नवंबर के दौरान थोक महंगाई की दर (Wholesale Price Index) 12.54 फीसदी से बढ़कर 14.2 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक देश में थोक महंगाई 12 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है. ईंधन और बिजली की कीमतों में मजबूती की वजह से थोक महंगाई में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दूसरी ओर कोर महंगाई दर 11.90 फीसदी से बढ़कर 12.20 फीसदी हो गई है. सितंबर के थोक महंगाई के आंकड़े को भी संशोधित किया गया है और इसको 10.66 फीसदी से बढ़ाकर 11.80 फीसदी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: आसान भाषा में समझें NFO का पूरा गणित, निवेश करके कमाएं मोटा मुनाफा

थोक महंगाई दर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक खाने पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई 3.06 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी, फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई 37.18 फीसदी से बढ़कर 39.81 फीसदी और अंडे और मांस की थोक महंगाई दर 1.98 फीसदी से बढ़कर 9.66 फीसदी हो गई है.  

आंकड़ों के मुताबिक सब्जियों की थोक महंगाई -18.49 फीसदी से बढ़कर 3.91 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है. वहीं सिर्फ आलू की थोक महंगाई दर -51.32 फीसदी से बढ़कर 49.54 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है.

HIGHLIGHTS

  • फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई 37.18 फीसदी से बढ़कर 39.81 फीसदी 
  • सब्जियों की थोक महंगाई -18.49 फीसदी से बढ़कर 3.91 फीसदी के स्तर पर
Wholesale Markets Wholesale Price WPI Inflation Data Wholesale inflation Wholesale Price Index WPI थोक महंगाई दर
Advertisment
Advertisment
Advertisment