logo-image

भारत से चीन को एक्सपोर्ट तो बढ़ा, लेकिन इंपोर्ट में भी हुई बढ़ोतरी

आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारत और चीन के बीच व्यापार घाटा बढ़कर 64.5 अरब डॉलर हो गया है. 2019 में दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा 51.2 अरब डॉलर रहा था.

Updated on: 29 Jan 2022, 02:04 PM

highlights

  • 2021 में भारत से चीन को होने वाले एक्सपोर्ट में 34 फीसदी का उछाल 
  • 2021 में चीन से भारत को एक्सपोर्ट 87.5 अरब डॉलर दर्ज किया गया है

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत से पिछले साल यानी 2021 में चीन को होने वाले एक्सपोर्ट में भारी उछाल देखने को मिला है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत से चीन को होने वाले एक्सपोर्ट में 34 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले साल भारत से चीन को होने वाला निर्यात बढ़कर 22.9 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था. बता दें कि कोविड-19 महामारी से पहले यानी 2019 में यह आंकड़ा 17.1 अरब डॉलर था. हालांकि एक्सपोर्ट के मुकाबले इंपोर्ट में 28 फीसदी का उछाल देखने में आया है. 

यह भी पढ़ें: UP के इस सहकारी बैंक पर RBI ने लगाए कई प्रतिबंध, जानिए ग्राहकों को क्या होंगी दिक्कतें

इसी अवधि में चीन से भारत को एक्सपोर्ट 87.5 अरब डॉलर दर्ज किया गया है, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 68.4 अरब डॉलर था. आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारत और चीन के बीच व्यापार घाटा बढ़कर 64.5 अरब डॉलर हो गया है. 2019 में दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा 51.2 अरब डॉलर रहा था.      

यह भी पढ़ें: कोविड-19 से परेशान हुए छोटे कारोबार के लिए राहत का ऐलान कर सकती है सरकार

विशेषज्ञों के मुताबिक साल 2021 में भारत से चीन को होने वाला एक्सपोर्ट चीन से आयात की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय निर्यात संगठन महासंघ के उपाध्यक्ष खालिद खान का कहना है कि एक्सपोर्ट्स के लिए चीन को एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए अच्छी खासी संभावनाएं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन से भारत को इंटरमीडिएड गुड्स, रॉ मटीरियल, कैपिटल गुड्स के इंपोर्ट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि कंज्यूमर गुड्स के इंपोर्ट में कमी आई है.