logo-image

इरडा अध्यक्ष के रूप में देबाशीष पांडा ने पदभार ग्रहण किया

इरडा अध्यक्ष के रूप में देबाशीष पांडा ने पदभार ग्रहण किया

Updated on: 14 Mar 2022, 04:45 PM

चेन्नई:

देबाशीष पांडा ने सोमवार को भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। पिछले कई माह से यह पद रिक्त पड़ा था।

वित्त सेवा विभाग में सचिव के रूप में अपनी सेवायें दे चुके देबाशीष पांडा की नियुक्ति को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कुछ दिन पहले ही हरी झंडी दिखाई थी।

पदभार ग्रहण करने के बाद वह अगला आदेश आने तक तीन साल तक पद बने रहेंगे।

इरडा में अध्यक्ष की कुर्सी मई 2021 से ही खाली थी। इरडा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सी खुंटिया मई 2021 में रिटायर हुये थे।

ऐसा कहा जा रहा था कि सरकार पांडा को यह कुर्सी देने के लिये पद को रिक्त रखी हुई थी। पांडा जनवरी 2022 में रिटायर हुये हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.